-->


MP TOP STORIES

Wednesday, June 13, 2012

एसव्हीएन आईटी के छात्रों ने पुनः परचम फहराया

बुंदेलखंड के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान
सागर वॉच । स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्‌यूट ऑफ टेक्नालॉजी का बीर्इ आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से घोषित किया गया। जिसमें ईसी ब्रांच की प्रतिमा जैन ने ८९.७ प्रतिशत अंकों के साथ बुंदेलखंड के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान एवं अतुल विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।

Read Full Text......

Tuesday, May 15, 2012

‘‘प्रश्न बनाओ इनाम पाओ’’ का परिणाम घोषित

प्रतिष्टियों में से 15 प्रतिभागियों के प्रश्न चयनित
Bhopal:Monday, May 14, 2012
  राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ‘‘प्रश्न बनाओ इनाम पाओ’’ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस खुली प्रतियोगिता में अभिभावक, शिक्षक, बच्चों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया गया था। उल्लेखनीय है कि गुणवत्ता सुधारने एवं सभी दक्षताओं के आकलन के लिये पिछले दो वर्ष से इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष प्राप्त प्रतिष्टियों में से 15 प्रतिभागियों के प्रश्न चयनित हुए ।

Read Full Text......

Wednesday, February 1, 2012

महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी

पाँच साल से ज्यादा वाले प्राध्यापकों का होगा स्थानांतरण
Bhopal:Tuesday, February 1, 2012

  महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी। प्रणाली में आवश्यकतानुसार सुधार भी किए जाएँगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने य7ह बात शासकीय नवीन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में कही। श्री शर्मा ने महाविद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण और अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया।

Read Full Text......

Friday, January 27, 2012

अब कक्षा एक से 8 तक परीक्षा के स्थान पर होगा मूल्यांकन


अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा
Bhopal:Friday, January 27, 2012

  शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद अब कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन होगा और उन्हें अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले वार्षिक परीक्षा होती थी और विद्यार्थियों को श्रेणी के मान से उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण किया जाता था। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पूरे प्रदेश में वार्षिक मूल्यांकन 1 से 10 मार्च, 2012 तक कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।

Read Full Text......

Saturday, December 31, 2011

भूतपूर्व सैनिकों के लिये कर्मचारी चयन में रोजगार

 कान्सटेबिलो की भर्ती
सागर ३० दिसंबर २०११. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर ने बताया है कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटबीपी एवं असम रायफल्स में कान्सटेबिलो की भर्ती (वर्ष २०१२ में) की जाना है ।

Read Full Text......

Friday, December 30, 2011

डीएड की प्रवेश तिथि आगे


    मुख्यालय को आवेदन भेजने की तिथि १६ फरवरी तय
सागर ३० दिसंबर २०११. माध्यमिक शिक्षा मण्डल सागर के संभागीय अधिकारी श्री आर.एस.दाहिमा ने बताया कि मण्डल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एज्यूकेशन पत्राचार  (द्विवर्षीय  पाठयक्रम) प्रथम वर्ष   २०१२ के प्रवेश नियम पुस्तिका में अपरिहार्य कारणों से पूर्व में जारी की गई तिथि में वृद्घि की गई है ।

Read Full Text......

Saturday, December 24, 2011

भोज विश्वविद्यालय की एल.एल.एम. परीक्षाएँ 16 जनवरी से

परीक्षाएँ 2 जनवरी 2012 से प्रारंभ होने वाली थी
Bhopal:Friday, December 23, 2011
  मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय की एल.एल.एम. प्रीवियस और फायनल की परीक्षाएँ 16 जनवरी 2012 से प्रारंभ होंगी। पहले ये परीक्षाएँ 2 जनवरी 2012 से प्रारंभ होने वाली थी।

Read Full Text......

Thursday, December 22, 2011

एक वर्षीय निःशुल्क उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू

प्रवेश-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी
Bhopal:Thursday, December 22, 2011
  मध्यप्रदेश उर्दू अकादेमी की निगरानी में चल रहे ‘‘राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद’’, भारत सरकार के एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। प्रवेश-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2012 है। उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक लोग इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

Read Full Text......

Wednesday, November 9, 2011

संविदा शिक्षक वर्ग-3 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ेगी

वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र में संस्कृत भी शामिल होगी
Bhopal:Wednesday, November 9, 2011
  संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की आगामी 18 दिसम्बर को होने वाली पात्रता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देशों के बाद संस्कृत भाषा की योग्यता वाले उम्मीदवारों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा।

Read Full Text......

Friday, November 4, 2011

पटवारी परीक्षा ऑनलाइन होगी (मंत्रि-परिषद के निर्णय)

12 नव गठित जिलों में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र स्थापित होंगे
Bhopal:Thursday, November 3, 2011
  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में पटवारियों की चयन परीक्षा ऑनलाइन किए जाने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में पटवारियों के 2790 पद रिक्त हैं । इन्हें भरने के लिए परीक्षा और सम्बन्धित सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इसका उद्देश्य भर्तियों में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करना है ।

Read Full Text......

Tuesday, October 4, 2011

संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 के 22 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

 ऑन-लाईन आवेदन-पत्र 31 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे
Bhopal:Monday, October 3, 2011
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 के करीब 22 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया राज्य शासन ने शुरू कर दी है। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन म.प्र. व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा किया जायेगा।

Read Full Text......

Saturday, September 10, 2011

राज्य सेवा परीक्षा में पिछड़े वर्ग के प्रशिक्षित उम्मीदवार सफल

पिछड़ा वर्ग के लिए आई.टी. का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शीघ्र
Bhopal:Friday, September 9, 2011
  पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित छब्बीस उम्मीदवारों ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हॉल में घोषित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त उन्नीस प्रशिक्षणार्थी सफल हुए। इसी तरह राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम में सात प्रशिक्षणार्थी भी उत्तीर्ण हुए।

Read Full Text......

Saturday, July 16, 2011

जेनेसिस योजना में प्रदेश के 6 विद्यार्थियों का चयन

जान सकेंगे विभिन्न देशों के रहन-सहन को
Bhopal:Friday, July 15, 2011:
  जेनेसिस योजना में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शालाओं के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत जापान भेजा जायेगा। जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दमोह के संस्कार चौरसिया, शासकीय हाई स्कूल, कुण्डेश्वर टीकमगढ़ के रोहित कुमार नामदेव, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरैना के मुकेश शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय, खण्डवा के अभिनव द्विवेदी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मंदसौर की कु. सुरभि मेहता एवं उत्कृष्ट विद्यालय, झाबुआ की कु. खुशबू सोनी शामिल हैं।

Read Full Text......

Sunday, January 16, 2011

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

10वीं-12वीं का टाइम टेबल घोषित
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं की परीक्षा 3 से 18 मार्च तक सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक दोपहर 2 से 5 बजे तक चलेगी।

Read Full Text......

Wednesday, January 12, 2011

कम्प्यूटर लेखा में रोजगार के अवसर

कम्प्यूटर क्रांति के बदलते जमाने के साथ अंकेदक्षण और अंकेक्षक के काम करने के तरीके आज काफी तेजी से बदल रहे हैं। संचार तक नीकि के क्षेत्र में आई क्रांति से अंकेक्षण का क्षेत्र भी इस सूचना क्रांति से अछूता नहीं रहा और इसने अंकेक्षण को भी मोटे-मोटे रजिस्टरों

Read Full Text......

Saturday, April 3, 2010

पहली से आठवीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

 परीक्षा कार्यक्रम राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट   पर
राज्य शासन ने पहली से आठवीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कक्षा पहली से पांचवी (प्राथमिक) की पूरक परीक्षाएं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होंगी। कक्षा 6 से 8 वीं (पूर्व माध्यमिक) तक की पूरक परीक्षाएं 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हांेगी।

Read Full Text......

Saturday, March 27, 2010

इंजीनियरिंग में ऑन लाईन काउंसिलिंग होगी : श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

 तकनीकी शिक्षा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक

तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से इस वर्ष पहली बार ऑनलाईन काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया है। श्री शर्मा ने आज यहॉ तकनीकी शिक्षा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये अधिकारियों को ऑन लाईन काउंसिलिंग की व्यवस्थाऍ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Read Full Text......

Wednesday, March 3, 2010

हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी

 हायर सेकेंडरी में बैठेंगे 4,94,910 विद्यार्थी
मध्यप्रदेश में आगामी तीन एवं चार मार्च से प्रारंभ हो रही क्रमश: हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए गये हैं।

Read Full Text......

Friday, February 19, 2010

बी.एड. पाठ्यक्रम की नवीन पंजीयन प्रक्रिया आज से होगी शुरू

बी.एड. की कक्षायें 8 मार्च 2010 से प्रारंभ होंगी
शासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार बी.एड. पाठ्यक्रम (एक वर्षीय) की नवीन पंजीयन प्रक्रिया 19 फरवरी 2010 से प्रारंभ की जा रही है। जिसमें प्रथम चरण की काउंसिलिंग के पश्चात रिक्त शेष सीटों पर नवीन पंजीयन कराकर विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी।

Read Full Text......

पांचवी, आठवीं की परीक्षाएँ आज से

अर्चना चिटनीस ने  परीक्षार्थियों को  शुभकामनाएं दी
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 19 फरवरी से प्रारंभ हो रही पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा है। 

Read Full Text......
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio