वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र में संस्कृत भी शामिल होगी
Bhopal:Wednesday, November 9, 2011 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की आगामी 18 दिसम्बर को होने वाली पात्रता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देशों के बाद संस्कृत भाषा की योग्यता वाले उम्मीदवारों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा।
संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र में हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी विषय के अलावा संस्कृत भी सम्मिलित की जा रही है। इससे संस्कृत योग्यताधारी उम्मीदवारों को संस्कृत भाषा के प्रश्नों को हल करने का विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। अब उम्मीदवार इन चार भाषाओं में से किन्ही दो भाषाओं के प्रश्नों का चयन कर सकेगें।
संस्कृत योग्यताधारी उम्मीदवारों द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया था। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उम्मीदवारों को यथाशीघ्र अपने विकल्प प्रस्तुत करने, उसके अनुसार प्रश्न-पत्रों का निर्माण करने एवं परीक्षा की तिथियों का पुर्ननिर्धारण करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में 18 दिसम्बर को होने वाली संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की पात्रता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। परीक्षा की आगामी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment