बी.एड. की कक्षायें 8 मार्च 2010 से प्रारंभ होंगी
शासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार बी.एड. पाठ्यक्रम (एक वर्षीय) की नवीन पंजीयन प्रक्रिया 19 फरवरी 2010 से प्रारंभ की जा रही है। जिसमें प्रथम चरण की काउंसिलिंग के पश्चात रिक्त शेष सीटों पर नवीन पंजीयन कराकर विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार बी.एड. पाठ्यक्रम (एक वर्षीय) के लिये 19 फरवरी से 24 फरवरी 2010 तक ऑनलाईन आवेदकों की प्राथमिकतानुसार महाविद्यालयों की सूची प्राप्त की जायेगी। 3 मार्च से मेरिट एवं चयनित प्राथमिकतानुसार विद्यार्थियों के लिये महाविद्यालय के आवंटन के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी और बी.एड. की कक्षायें 8 मार्च 2010 से प्रारंभ होंगी।बी.एड. पाठ्यक्रम के लिये ऐसे पंजीयनकर्ता जिन्हें जुलाई 2008 में शुल्क की वापसी नहीं हुई है वे अपनी वरीयता (प्राथमिकता) दे सकते हैं। मान्य महाविद्यालयों की सूची www.mponline.gov.in तथा www.mp.gov.in/highereducation पर उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment