अर्चना चिटनीस ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 19 फरवरी से प्रारंभ हो रही पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। श्रीमती अर्चना चिटनीस ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने को कहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों से चिंतामुक्त एवं तनावरहित होकर परीक्षा देने को कहा है। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण में धैर्य, संयम और ईमानदारी अत्यंत जरूरी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि अच्छे भविष्य के लिए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से काम लेना चाहिए, क्योंकि आने वाला कल विद्यार्थियों का है।
0 comments:
Post a Comment