जान सकेंगे विभिन्न देशों के रहन-सहन को
Bhopal:Friday, July 15, 2011:
जेनेसिस योजना में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शालाओं के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत जापान भेजा जायेगा। जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दमोह के संस्कार चौरसिया, शासकीय हाई स्कूल, कुण्डेश्वर टीकमगढ़ के रोहित कुमार नामदेव, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरैना के मुकेश शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय, खण्डवा के अभिनव द्विवेदी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मंदसौर की कु. सुरभि मेहता एवं उत्कृष्ट विद्यालय, झाबुआ की कु. खुशबू सोनी शामिल हैं।
इन विद्यार्थियों को विदेश भेजने के लिये लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संबंधित शालाओं के प्राचार्यों से आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।जेनेसिस योजना में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शालाओं के 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत जापान भेजा जायेगा। जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दमोह के संस्कार चौरसिया, शासकीय हाई स्कूल, कुण्डेश्वर टीकमगढ़ के रोहित कुमार नामदेव, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरैना के मुकेश शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय, खण्डवा के अभिनव द्विवेदी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मंदसौर की कु. सुरभि मेहता एवं उत्कृष्ट विद्यालय, झाबुआ की कु. खुशबू सोनी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली तथा जापान सरकार द्वारा दोनों देशों की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, रीति-रिवाज आदि को करीब से जानने तथा युवाओं के बीच सांस्कृतिक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से जापान एवं पूर्व एशियाई देशों का आदान-प्रदान वाली जेनेसिस योजना देश भर में चलाई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment