पिछड़ा वर्ग के लिए आई.टी. का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शीघ्र
Bhopal:Friday, September 9, 2011
पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित छब्बीस उम्मीदवारों ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हॉल में घोषित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त उन्नीस प्रशिक्षणार्थी सफल हुए। इसी तरह राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम में सात प्रशिक्षणार्थी भी उत्तीर्ण हुए।
गत वर्ष 2010-11 में इस प्रशिक्षण केन्द्र के सात प्रशिक्षणार्थी राज्य सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से विभिन्न पदों पर चयनित हुए थे। सफल प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सम्मानित भी किया गया था। उक्त प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से शीघ्र ही सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। साथ ही विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रदेश के अन्य शहरों में इस केन्द्र के द्वारा शुरू होगें।पिछड़ा वर्ग राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित छब्बीस उम्मीदवारों ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हॉल में घोषित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त उन्नीस प्रशिक्षणार्थी सफल हुए। इसी तरह राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम में सात प्रशिक्षणार्थी भी उत्तीर्ण हुए।
इस साल राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जो प्रशिक्षणार्थी सफल हुए है उनमें प्रियंका पटेल, योगिता सोनी, सिनी विश्वकर्मा, कोनिका कोष्टी, सायरा बानो, आकांक्षा सिह, कैलाश सोनवारे, द्वारिका प्रसाद पटेल, उमेश कुर्मी,भारत शिवहरे, गोविन्द सिंह, नयनदीप चौरिसया,कुलदीप मलिक, जगपाल सिंह यादव, अजय यादव, दिलीप साहू, भूपेन्द्र सिंह, श्रीराम और दिनेश मालवीय शामिल है। मुख्य परीक्षा में जो प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए उनमें बालेन्द्र सिंह आकांक्षा कुर्मी, हेमंत चौकसे, गोविद सिंह ठाकुर, कुलदीप मलिक और संगीता जायसवाल सम्मिलित है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को राज्य सेवा प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार, लिपिक संवर्ग बैंकिग और एआईईईई/पीईटी परीक्षा का नियमित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भरपूर लाभ पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों द्वारा उठाया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment