-->


MP TOP STORIES

Friday, January 27, 2012

अब कक्षा एक से 8 तक परीक्षा के स्थान पर होगा मूल्यांकन


अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा
Bhopal:Friday, January 27, 2012

  शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद अब कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन होगा और उन्हें अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले वार्षिक परीक्षा होती थी और विद्यार्थियों को श्रेणी के मान से उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण किया जाता था। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पूरे प्रदेश में वार्षिक मूल्यांकन 1 से 10 मार्च, 2012 तक कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।


कार्यक्रम के मुताबिक ही प्रदेश की समस्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाएँ वार्षिक मूल्यांकन का कार्य सम्पादित करेंगी। कक्षा एक से पाँचवीं तक विषयवार 1 से 7 मार्च तक तथा कक्षा 6 से 8वीं तक 1 से 10 मार्च तक वार्षिक मूल्यांकन होगा। राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश और विस्तृत समय-सारिणी जिलों को भेज दी है।
मौखिक और लिखित रूप से होने वाले इस वार्षिक मूल्यांकन में निःशक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय अथवा लेखक अनिवार्यतः उपलब्ध कराया जाएगा। समय-सारिणी http://www.educationportal.gov.in/ पर भी उपलब्ध है।

कक्षा 1 से 4 तथा 6 से 7 की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाला स्तर पर और कक्षा 5 एवं 8 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित किए गए केन्द्रों पर होगा। अब 75 प्रतिशत से अधिक अंकों के आधार पर ए, 60 से 75 प्रतिशत पर बी, 45 से 60 पर सी, 33 से 45 तक डी और 33 प्रतिशत से कम अंक पर ई ग्रेड दिया जाएगा। मूल्यांकन परिणाम 31 मार्च तक घोषित किए जाएँगे। कक्षा एक से सात के विद्यार्थियों के लिए प्रगति-पत्रक और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पूर्णता प्रमाण-पत्र दिए जाएँगे।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio