-->


MP TOP STORIES

Saturday, April 3, 2010

पहली से आठवीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

 परीक्षा कार्यक्रम राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट   पर
राज्य शासन ने पहली से आठवीं कक्षाओं की पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कक्षा पहली से पांचवी (प्राथमिक) की पूरक परीक्षाएं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होंगी। कक्षा 6 से 8 वीं (पूर्व माध्यमिक) तक की पूरक परीक्षाएं 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हांेगी।
पूरक परीक्षा कार्यक्रम की सूचना समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्तों, डाइट प्राचार्यों तथा जिला परियोजना समन्वयकों को भेज दी गई है। इन परीक्षाओं में नियमित व स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

शासन ने परीक्षा कार्यक्रमों को शाला के बाहर नोटिस बोर्ड पर परीक्षार्थियों के सूचनार्थ चस्पा करने के निर्देश दिये है। मुख्य परीक्षाफल की घोषणा के समय ही कक्षा अध्यापक द्वारा शाला के पूरक परीक्षार्थियों को उनसे संबंधित परीक्षा विषय, प्रश्नपत्र, दिनांक, दिवस और समय अच्छी तरह अंकित कराने को कहा गया है। आवश्यकता पड़ने पर दो पाली की प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 से 4 की कक्षाओं की पूरक परीक्षा सुबह 8 से 10.30 के स्थान पर 11 से 1.30 बजे सम्पन्न कराई जा सकती है। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक परीक्षार्थी को उसकी परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम एवं समय ज्ञात हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। परीक्षा कार्यक्रम राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट www.ssa.mp.gov.in/Circulars.htm एवं एजुकेशन वेबपोर्टल पर भी देखा जा सकता है।

परीक्षा में नि:शक्त परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय/लेखक आदि की सुविधाएं अनिवार्यत: प्रदान की जाएंगी। कक्षा 2 से 5 तक भाषा के प्रश्नपत्र में दिए गए निर्धारित अनुच्छेद का श्रुतलेखन शिक्षक द्वारा परीक्षा समय में ही कराया जाएगा। कक्षा 1 से 4 की मौखिक परीक्षा शाला समय में किसी भी दिन आयोजित की जाएगी, लेकिन परीक्षा निर्धारित समय में ही होगी। परीक्षा निर्देशिका 2009-10 के अनुसार कक्षा 5 व 8 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षाफल व सांख्यिकी निर्माण निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर तथा कक्षा 1 से 4 व 6, 7 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षाफल व सांख्यिकी निर्माण शाला स्तर पर 29 अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित की जाएगा। कक्षा 5 व 8 का परीक्षाफल पत्रक तीन प्रतियों में संबंधित शाला शिक्षक द्वारा मूल्यांकन केन्द्र पर ही तैयार किए जाएंगे। कक्षा 5 व 8 का परीक्षाफल पत्रक प्राप्तांक छोड़कर शेष प्रविष्टियां शाला स्तर पर पूर्ण करके तीन प्रतियों में मूल्यांकन केन्द्र पर लाने मूल्यांकन उपरान्त प्राप्तांक प्रविष्ट कर परीक्षाफल तैयार कर दो प्रतियां मूल्यांकन केन्द्र पर जमा कर एक प्रति शाला में सुरक्षित रखी जाएगी। परीक्षाफल पत्रक की एक प्रति मूल्यांकन केन्द्र प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

पूरक परीक्षाफल की घोषणा व परीक्षार्थियों को प्रगति पत्रक का वितरण शाला स्तर पर 30 अप्रैल तक अनिवार्यत: किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

अधिकारियों को जिले की कक्षा 5 व 8 की परीक्षाफल सांख्यिकी निर्धारित प्रपत्र/सॉफ्टवेयर में तैयार कर 10 मई तक हार्डकापी व सॉफ्टकापी सीडी में राज्य शिक्षा केन्द्र के मूल्यांकन कक्ष को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio