हायर सेकेंडरी में बैठेंगे 4,94,910 विद्यार्थी
मध्यप्रदेश में आगामी तीन एवं चार मार्च से प्रारंभ हो रही क्रमश: हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए गये हैं।
फेक्ट फाईल3 मार्च से हायर सेकेंडरी परीक्षा
4 मार्च से हाई स्कूल परीक्षा
हायर सेकेंडरी में बैठेंगे 4,94,910 विद्यार्थी
व्यावसायिक परीक्षार्थी 2,689
8,73,621 हाई स्कूल के परीक्षार्थी
हायर सेकेंडरी परीक्षा 2 से 5 बजे
हाई स्कूल परीक्षा का समय 8-11 बजे
हायर सेकेंडरी परीक्षा के 2590 केन्द्र
हाई स्कूल के 3055 परीक्षा केन्द्र
संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 280
अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 66
4 मार्च से हाई स्कूल परीक्षा
हायर सेकेंडरी में बैठेंगे 4,94,910 विद्यार्थी
व्यावसायिक परीक्षार्थी 2,689
8,73,621 हाई स्कूल के परीक्षार्थी
हायर सेकेंडरी परीक्षा 2 से 5 बजे
हाई स्कूल परीक्षा का समय 8-11 बजे
हायर सेकेंडरी परीक्षा के 2590 केन्द्र
हाई स्कूल के 3055 परीक्षा केन्द्र
संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 280
अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र 66
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने परीक्षा के एक दिन पहले वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित सुविधाओं का पर्याप्त इंतजाम रहे। पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था बनी रहे। सुरक्षा का पर्याप्त बंदोबस्त हो। परीक्षा की ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी अपने कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन करे। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों से भी उन्होंने स्थिति पर सतत निगरानी रखने को कहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने चिन्हित किये गये संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों वाले जिलों के अधिकारियों से भी दूरभाष पर चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील वाले पांचों जिले क्रमश: भिण्ड, दतिया, दमोह, रीवा, सीधी और सिंगरौली विशेष सतर्कता बरतें। सुरक्षा व्यवस्था माकूल रखने के साथ ही वे जिला व पुलिस प्रशासन के सतत सम्पर्क में रहें। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा भी संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लगाये जाने हेतु संबंधित जिलों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को परीक्षाओं को निर्बाध सम्पन्न कराने में सहयोग करने को कहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बताया कि परीक्षाओं के सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए संवेदनशील परीक्षा केन्द्र पर 1-4 तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर 2-8 की होमगार्ड की व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र के लिए एक पूर्णकालिक प्रेक्षक भी नियुक्त रहेगा। समस्त डीईओ के निर्देश दिये गये हैं कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्थाएं हों। परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए भी अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं। परीक्षा केन्द्रों की सतत निगरानी उड़नदस्ते करेंगे।
0 comments:
Post a Comment