-->


MP TOP STORIES

Wednesday, February 1, 2012

महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी

पाँच साल से ज्यादा वाले प्राध्यापकों का होगा स्थानांतरण
Bhopal:Tuesday, February 1, 2012

  महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी। प्रणाली में आवश्यकतानुसार सुधार भी किए जाएँगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने य7ह बात शासकीय नवीन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में कही। श्री शर्मा ने महाविद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण और अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक द्वारा 14 हजार करोड़ रूपये का दीर्घकालीन ऋण दिया जाएगा। विश्व बैंक द्वारा गठित विषय-विशेषज्ञों की टीम द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए दिए गए सुझावों पर अमल सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से आगामी तीन वर्षों में उच्च शिक्षा संस्थानों के विकास के कार्य किए जाएँगे।

34 नए महाविद्यालय खुले

उच्च शिक्षा को सर्व सुलभ करने के उद्देश्य से इस वर्ष सुदूर अंचलों में 34 नए महाविद्यालय खोले गए। इन सभी में शैक्षणिक स्टाफ और भवन की व्यवस्था भी की जा रही है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राध्यापकों के पदों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। इसके लिए काउंसलिंग द्वारा एक ही महाविद्यालय में 5 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ प्राध्यापकों का स्थानांतरण किया जाएगा, जहाँ पर पद खाली हैं। उन्होंने महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत आने पर प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।

उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने वार्षिक पत्रिका ‘दर्पण‘ का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम को छात्र संघ अध्यक्ष श्री पदम सिंह कुशवाहा, श्री आलोक संजर, श्री विष्णुदत्त शर्मा और कु. भारती कुम्हारे ने भी संबोधित किया। प्राचार्य श्री मथुरा प्रसाद ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio