-->


MP TOP STORIES

Wednesday, June 13, 2012

एसव्हीएन आईटी के छात्रों ने पुनः परचम फहराया

बुंदेलखंड के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान
सागर वॉच । स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्‌यूट ऑफ टेक्नालॉजी का बीर्इ आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल से घोषित किया गया। जिसमें ईसी ब्रांच की प्रतिमा जैन ने ८९.७ प्रतिशत अंकों के साथ बुंदेलखंड के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान एवं अतुल विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।

Read Full Text......

Tuesday, May 1, 2012

महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के लिए ऑन-लाइन आवेदन

15 मई तक लिए जाएँगे आवेदन
Bhopal:Tuesday, May 1, 2012
 शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर कार्य करने के लिए अतिथि विद्वानों की आमंत्रण प्रक्रिया एक मई से प्रारंभ हो गयी है। आवेदक 15 मई तक ऑन-लाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में दर्ज जानकारियों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करवाने के लिए सभी शासकीय महाविद्यालयों को जिम्मेदारी दी गयी है।प्रविष्टियों का मूल दस्तावेजों से मिलान नहीं होने पर आवेदक अपना आवेदन क्रमांक उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट में डालकर आवश्यक संशोधन स्वयं कर सकेगा। इसके बाद पुनः सत्यापन करवाना होगा।

Read Full Text......

Monday, April 9, 2012

अनुसूचित-जाति के विद्यार्थियों के लिये 1386 छात्रावास एवं आश्रम

 छात्रावास भवनों के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च
Bhopal:Monday, April 9, 2012
  प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ आवासीय सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिये 1,386 छात्रावास एवं आश्रम संचालित किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष 28 छात्रावास भवनों के निर्माण की स्वीकृति अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई। विभाग द्वारा नवीन एवं पूर्व से अधूरे पड़े छात्रावास भवनों के निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये गये।

Read Full Text......

Sunday, April 8, 2012

अनुसूचित-जाति वर्ग के छात्रों को मिला विद्यार्थी कल्याण योजना का फायदा

इलाज के लिये 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता
Bhopal:Saturday, April 7, 2012 प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर 5820 विद्यार्थियों को आकस्मिक रूप से विपत्ति आने पर विद्यार्थी कल्याण योजना के जरिये पिछले वर्ष 30 लाख रुपये की मदद अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा दी गई है।

Read Full Text......

निजी शालाओं में फीस की प्रतिपूर्ति के लिए प्रति छात्र व्यय का निर्धारण

वास्तविक फीस या प्रतिपूर्ति राशि इनमें से जो भी कम हो
Bhopal:Saturday, April 7, 2012: Updated18:05IST
  राज्य शासन ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी शालाओं में प्रवेशित कमजोर वर्ग के बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति राशि 2607 रुपये प्रति छात्र निर्धारित की है। माध्यमिक विद्यालय द्वारा ली जाने वाली वास्तविक फीस या प्रतिपूर्ति राशि इनमें से जो भी कम हो, राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी।

Read Full Text......

Tuesday, March 27, 2012

आदिवासी वर्ग के 1200 विद्यार्थियों को मिलेगा कोचिंग एण्ड एलाइड स्कीम का फायदा

800 से अधिक युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण

Bhopal:Tuesday, March 27, 2012

  प्रदेश में आदिवासी वर्ग के विद्यार्थी तकनीकी एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश पा सके इस उद्देश्य से आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष 1200 विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व कोंचिग दिलाई गई। साथ ही 816 युवओं को स्व-रोजगार के उद्देश्य से व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाया गया।

Read Full Text......

Wednesday, February 1, 2012

महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी

पाँच साल से ज्यादा वाले प्राध्यापकों का होगा स्थानांतरण
Bhopal:Tuesday, February 1, 2012

  महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली लागू रहेगी। प्रणाली में आवश्यकतानुसार सुधार भी किए जाएँगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने य7ह बात शासकीय नवीन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन में कही। श्री शर्मा ने महाविद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण और अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया।

Read Full Text......

Tuesday, January 31, 2012

इन्फोसिस देगा मध्यप्रदेश में 13 हजार युवाओं को रोजगार


मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एम.ओ.यू.हस्ताक्षरित
Bhopal:Tuesday, January 31, 2012

 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की विशेष उपस्थिति में आज यहां मंत्रालय में देश की अग्रणी आई.टी.कंपनी तथा प्रदेश शासन के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवेश तथा औद्योगिक प्रगति मेंें यह एम.ओ.यू. प्रदेश को विकास की नयी राह प्रशस्त करेगा।

Read Full Text......

Friday, January 27, 2012

आई.टी.आई. के लिए इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग विंग स्थापित

13 नये पद स्वीकृत
Bhopal:Friday, January 27, 2012
  वोकेशनल ट्रेनिंग इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत गैस राहत आई.टी.आई. भोपाल के भवन में इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग विंग की स्थापना की गयी है। इसके लिए 13 नये पद स्वीकृत किये गए हैं।इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग विंग में आई.टी.आई. में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारियों, प्राचार्यों

Read Full Text......

अब कक्षा एक से 8 तक परीक्षा के स्थान पर होगा मूल्यांकन


अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा
Bhopal:Friday, January 27, 2012

  शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद अब कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन होगा और उन्हें अंकों के आधार पर ग्रेड दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले वार्षिक परीक्षा होती थी और विद्यार्थियों को श्रेणी के मान से उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण किया जाता था। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पूरे प्रदेश में वार्षिक मूल्यांकन 1 से 10 मार्च, 2012 तक कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।

Read Full Text......

Tuesday, January 24, 2012

मुख्यमंत्री श्री चौहान 950 मेधावी विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित


मुख्यमंत्री आवास में होगा 25 को सम्मान समारोह

Bhopal:Monday, January 23, 2012
हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूलों के 847 छात्र-छात्राओं समेत प्रावीण्य सूची के 101 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को सम्मानित करेंगे। इस दौरान शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम अर्जित करने वाली शिक्षण संस्थाओं के 104 प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा।

Read Full Text......

Monday, January 23, 2012

सागर में एक माह में 287 बच्चे कुपोषण से मुक्त

 कुपोषित बच्चों को नागरिकों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये पौष्टिक आहार
Sagar:Friday, January 13, 2012
  कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के लिये शुरू की गई विभिन्न गतिविधियों के आशातीत परिणाम सामने आये हैं। एक माह की अवधि में किये गये प्रयासों के चलते सागर में 287 कुपोषित बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं। कुपोषित बच्चों को नागरिकों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा पौष्टिक आहार, दूध एवं मौसमी फल दिये गये।

Read Full Text......

Thursday, January 12, 2012

मप्र में युवा आयोग का गठन किया जायेगा-मुख्यमंत्री

(मुख्यमंत्री निवास पर विद्यार्थी पंचायत)

Bhopal:Thursday, January 12, 2012
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विद्यार्थी पंचायत में विद्यार्थियों के कल्याण और उनके शैक्षणिक विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आयोजित विद्यार्थी पंचायत में आमंत्रित विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के साथ सीधा संवाद करते हुये उच्च शिक्षा में सुधार और सुविधाओं एवं शैक्षणिक प्रक्रियाओं के संबंध में अपने सुझाव दिये। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के सुझाव को गंभीरता से लेते हुये विद्यार्थियों के हित में अनेक घोषणाएं कीं।

Read Full Text......

Sunday, January 8, 2012

प्रो. एपी मिश्रा रसायन परिषद के उपाध्यक्ष बने

 चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर नवंबर-दिसंबर माह में हुए
सागर ! डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. एपी मिश्रा को 'भारतीय रसायन परिषदÓ का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। पिछले सप्ताह हैदराबाद में हुई 30 वीं वार्षिक कांफ्रेंस में प्रो. मिश्रा के निर्वाचित होने की घोषणा की गई।

Read Full Text......

Saturday, December 31, 2011

भूतपूर्व सैनिकों के लिये कर्मचारी चयन में रोजगार

 कान्सटेबिलो की भर्ती
सागर ३० दिसंबर २०११. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर ने बताया है कि कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटबीपी एवं असम रायफल्स में कान्सटेबिलो की भर्ती (वर्ष २०१२ में) की जाना है ।

Read Full Text......

Friday, December 30, 2011

डीएड की प्रवेश तिथि आगे


    मुख्यालय को आवेदन भेजने की तिथि १६ फरवरी तय
सागर ३० दिसंबर २०११. माध्यमिक शिक्षा मण्डल सागर के संभागीय अधिकारी श्री आर.एस.दाहिमा ने बताया कि मण्डल द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एज्यूकेशन पत्राचार  (द्विवर्षीय  पाठयक्रम) प्रथम वर्ष   २०१२ के प्रवेश नियम पुस्तिका में अपरिहार्य कारणों से पूर्व में जारी की गई तिथि में वृद्घि की गई है ।

Read Full Text......

Thursday, December 29, 2011

महाविद्यालयों की रिक्त भूमि में नहीं बनेंगी दुकानें

 शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी
 Bhopal:Thursday, December 29, 2011
  अब महाविद्यालयों या जन-भागीदारी समितियों द्वारा महाविद्यालय भवन परिसर से लगी रिक्त भूमि पर व्यावसायिक उद्देश्य से दुकानों का निर्माण नहीं करवाया जाएगा। इस आशय के निर्देश आयुक्त, उच्च शिक्षा द्वारा सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों और शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी कर दिए गए हैं।

Read Full Text......

Saturday, December 24, 2011

भोज विश्वविद्यालय की एल.एल.एम. परीक्षाएँ 16 जनवरी से

परीक्षाएँ 2 जनवरी 2012 से प्रारंभ होने वाली थी
Bhopal:Friday, December 23, 2011
  मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय की एल.एल.एम. प्रीवियस और फायनल की परीक्षाएँ 16 जनवरी 2012 से प्रारंभ होंगी। पहले ये परीक्षाएँ 2 जनवरी 2012 से प्रारंभ होने वाली थी।

Read Full Text......

Friday, December 23, 2011

परीक्षाओं और परिणामों की घोषणा निश्चित समय पर हो

 विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक में राज्यपाल श्री यादव के निर्देश
Bhopal:Thursday, December 22, 2011
कुलाधिपति और राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज यहाँ विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 86वीं बैठक में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सम्बोधित करते हुए दृढ़ शब्दों में कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएँ हर हाल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर आयोजित की जायें और परीक्षा परिणाम भी बिना किसी विलम्ब के समय पर घोषित किये जायें।

Read Full Text......

Wednesday, December 21, 2011

रोजगार विहीन विषयों में कम हुई छात्रों की रुचि

लोकसभा में सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न से हुआ खुलासा
विद्यार्थियों  को कम पसंद हैं कला और भाषा, उर्दू, मराठी, दर्शनशास्त्र
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविधालय की समीक्षा में यह निष्कर्ष सामने आया है कि कुछ विषयों में प्रवेश लेने में छात्रों  की संख्या में कमी आई है। संभवतः यह विषय कम रोजगारोन्मुखी हो सकते हैं। यह जानकारी लोकसभा में सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रश्न पर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री  ने दी है।

Read Full Text......
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio