मुख्यमंत्री आवास में होगा 25 को सम्मान समारोह
Bhopal:Monday, January 23, 2012
हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूलों के 847 छात्र-छात्राओं समेत प्रावीण्य सूची के 101 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को सम्मानित करेंगे। इस दौरान शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम अर्जित करने वाली शिक्षण संस्थाओं के 104 प्राचार्यों को भी सम्मानित किया जायेगा।मुख्यमंत्री आवास में प्रातः साढ़े नौ बजे से होने वाले सम्मान समारोह में पूरे प्रदेश से छात्र-छात्राएँ आएँगे। दसवीं और बारहवीं परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 101 छात्र-छात्राएँ शासकीय तथा अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के हैं जबकि 85 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले 847 विद्यार्थी केवल शासकीय शिक्षण संस्थाओं के हैं। सम्मानित होने वाले प्राचार्य शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं दोनों के हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। विशेष अतिथि आदिम-जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ होंगे।
समारोह में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कम्प्यूटर या लेपटाप खरीदने के लिये 25 हजार रुपए तथा प्रशस्ति-पत्र, प्राचार्यों के लिए शाल-श्रीफल और प्रमाण-पत्र के अलावा हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची में घटते क्रम में प्रथम स्थान वाले को 25 हजार और 10वें स्थान के लिए 16 हजार इसी तरह हायर सेकेण्डरी में प्रथम स्थान पर 30 हजार और घटते क्रम में 10वें स्थान तक 21 हजार की राशि के अलावा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment