-->


MP TOP STORIES

Monday, October 26, 2009

विद्यार्थियों के अभिक्षमता परीक्षण में जुटे हायर सेकेंडरी स्कूल

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना
प्रदेश के सभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आज से कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्रों का स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत मनौवैज्ञानिक परीक्षण प्रारंभ हो गया।
इस हेतु सभी विद्यार्थियों के मध्य वितरित किये जाने वाले पपत्रों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी हायर सकेडरी स्कूलों तक पहुँचा दिया गया हैं। इन प्रपत्रों के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को काउंसलर मैनुअल दिया गया है।
जिसकी सहायता से इन प्रपत्रों का मूल्यांकन एवं परीक्षण होगा। विद्यार्थियों को प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर संस्था के कॅरियर काउॅसलर उन्हें कॅरियर परामर्श देंगे।
विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक परीक्षण के लिए मुद्रित प्रपत्र में संचयी कॅरियर काउंसलर प्रपत्र, व्यवहारिक सूची प्रपत्र, व्यक्ति परीक्षण आदि विद्याओं का समावेश किया गया है। इन प्रपत्रों में विद्यार्थी की व्यक्तितगत जानकारी के अलावा पारिवारिक जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी मूल्यांकन, व्यक्तिगत विशेषताओं का मूल्यांकन, पाठ्यतर गतिविधियों की जानकारी, छात्र के भविष्य की योजनाएं और समय-समय पर कॅरियर काउंसलर द्वारा दी गई जानकारी के साथ ही व्यावसायिक अभिरुचि के परीक्षण के माध्यम से उसे व्यापार, प्रबंधन, प्रशासन, जनसंचार तथा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, स्वास्थ्य विज्ञान, एवं प्रौद्योगिकी, विधि संग्रहालय एवं पुरातत्व विज्ञान, कृषि एवं खाद तथा समाजसेवा आदि के क्षेत्र में प्रविष्ट होने के लिए योग्यता का ऑकलन कर कॅरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इसके अलावा विद्यार्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण कर यह भी ज्ञात किया जाएगा कि वह अंर्तमुखी, बाह्यमुखी अथवा उभयमुखी है, जिसके आधार पर विद्यार्थी को कॅरियर की दिशाएँ बताई जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि समस्त कॅरियर काउंसलर को प्रशिक्षण देने के लिए प्रथम चरण में गत 7 एवं 18 जनवरी को तथा द्वितीय चरण में सेटकॉम के माध्यम से 24 अक्टूबर को प्रशिक्षित किया जा चुका है। सेटकॉम प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री आशीष उपाध्याय, योजना के निदेशक डॉ. पंकज त्रिवेदी एवं उपनिदेशक डॉ. पुरुषोत्तम दुबे आदि ने प्रशिक्षण दिया था।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio