विक्रम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
Bhopal:Monday, October 26, 2009:Updated 18:12IST राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रामेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आज उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं उपाधियों से सम्मानित करते हुए कुलाधिपति ने कहा कि विद्यार्थियों को देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए। उपाधि ग्रहण करने के बाद समाज के जिस क्षेत्र में भी कार्य करें, वहां सेवा, समर्पण और देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखकर कार्य करें। उन्होंने उच्च शिक्षा में गुणात्मक विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए विश्वविद्यालयों से कहा कि विषय विशेषज्ञों को तैयार करने पर ध्यान केन्द्रित करें। राज्यपाल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के “विक्रम न्यूज लेटर’’ का विमोचन भी किया।
दीक्षांत समारोह की विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश, समाज और परिवार के प्रति कृतज्ञ रहें। कृषि वैज्ञानिक डा. सी.डी. मायी ने दीक्षांत भाषण प्रस्तुत किया। समारोह में कुलपति डा. शिवपाल सिंह अहलावत ने विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित कीं।
0 comments:
Post a Comment