प्रशिक्षण में तैतीस जिलों के काउंसलर्स ने भाग लिया
Bhopal:Saturday, October 24, 2009:Updated 20:00IST प्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूलों के कॅरियर काउंसलर्स को आज विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक परीक्षण के संबंध में सेटकॉम के जरिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उच्च शिक्षा आयुक्त श्री आशीष उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद कॅरियर योजना के संचालक श्री पंकज त्रिवेदी भी उपस्थित थे।प्रशिक्षण में तैतीस जिलों के काउंसलर्स ने भाग लिया। इनमें हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य और व्याख्याता शामिल थे। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा उन्हें छात्रों के मनौवैज्ञानिक परीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डॉ. डी.सी. राठी, डा. पुरूषोत्तम दुबे, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. पाण्डे आदि ने प्राचार्यों और व्याख्याताओं को विभिन्न पहुलओं से अवगत कराया।
0 comments:
Post a Comment