-->


MP TOP STORIES

Saturday, October 24, 2009

देश में पहली बार साहित्य में विकलांग विमर्श

साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद की अभिनव पहल
Bhopal:Friday, October 23, 2009:Updated 16:17IST अभाव को भावात्मक बनाने की कोशिश में साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल ने अभिनव पहल की है। देश में पहली बार, साहित्य समारोह 'विकलांग विमर्श' पर केन्द्रित होगा।
इस समारोह का आयोजन बीसवीं सदी के शीर्षस्थ आलोचक डॉ. रामविलास शर्मा की स्मृति में 25-26 अक्टूबर 2009 को रतलाम में आयोजित किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश के कई विकलांग सेवी और विकलांग शिक्षाविद इस विमर्श में भाग ले रहे है।
भाग लेने वालों में डॉ. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल व डॉ. विजय पाठक व विकलांग सेवी बिलासपुर प्रो. विनोद आसुदानी (प्रज्ञाचक्षु विद्वान-नागपुर), श्री इन्द्रबहादुर सिंह (कवि व विकलांग सेवी-मिर्जापुर), डॉ. देवव्रत जोशी (शिक्षाविद रतलाम) शामिल हैं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio