कैरियर अवसर मेला और कैम्पस के माध्यम से हुआ प्लेसमेंट
शासकीय
महाविद्यालयों में वर्ष 2009-10 से वर्ष 2011-12 तक की तीन साल की अवधि
में 10 हजार 297 विद्यार्थी का विभिन्न कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ है। यह
प्लेसमेंट स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लगे कैरियर अवसर मेला और कैम्पस के
माध्यम से हुआ है।
वर्ष
2009-10 में सभी जिलों में हुए कैरियर अवसर मेलों में 1585 विद्यार्थी और
कैम्पस के द्वारा 3 हजार विद्यार्थी का प्लेसमेंट हुआ। इसी प्रकार वर्ष
2010-11 में 1524 विद्यार्थी और वर्ष 2011-12 में 4188 विद्यार्थी का
प्लेसमेंट हुआ।
उल्लेखनीय
है कि शासकीय महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना
में विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिए जा
रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment