-->


MP TOP STORIES

Monday, December 19, 2011

दूरवर्ती पाठ्‌यक्रम का संपर्क कार्यक्रम शुरू

 पाठ्‌यक्रम के ऑब्जर्वर प्रो. एन.के. जैन छात्रों  से की  भेंट
सागर ! डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविधालय, सागर के दूरवर्ती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित बी.लिब.आई.एस.सी. पाठ्‌यक्रम का पन्द्रह दिवसीय संपर्क कार्यक्रम पाठ्‌यक्रम समन्वयक प्रो. के.सी. साहो के निर्देशन में चल रहा है। इस पाठ्‌यक्रम में देश के विभिन्न भागों से छात्र /छात्राएं  पंजीकृत हैं जो विभिन्न विषय-विशेषों के ान का लाभ उठा रहे हैं।
इस पाठ्‌यक्रम में आगरा विश्वविधालय के प्रो. यू.सी. शर्मा, उज्जैन विश्वविधालय के डॉ. तोमर, ग्वालियर विश्वविधालय के डॉ. अरविंद शर्मा, सागर विश्वविधालय के डॉ. जे.के. मिश्रा आदि के सारगर्भित व्याख्यान हो चुके हैं।
इसके अलावा देश के विभिन्न भागों से विषय-विशेष व्याख्यान हेतु पधार रहे हैं। इस १५ दिवसीय संपर्क कार्यक्रम के दौरान विश्वविधालय के कुलसचिव एवं पाठ्‌यक्रम के ऑब्जर्वर प्रो. एन.के. जैन, पाठ्‌यक्रम के समन्वयक प्रो. के.सी. साहो एवं दूरवर्ती शिक्षा संस्थान के सहायक संचालक डॉ. विवेक चौबे ने छान्नों से प्रत्यक्ष भेंट कर उन्हें आगामी भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं एवं कक्षाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवायी।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio