तकनीकी शिक्षा मंत्री का पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के एल्यूमनी मीट में संबोधन
Bhopal:Sunday, December 11, 2011
अगले शैक्षणिक सत्र से तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में छात्र-संघ पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल में एल्यूमनी मीट को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज के आडीटोरियम का जीर्णोद्वार भी कराया जाएगा।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज का नाम एस.बी.की जगह सरदार बल्लभ भाई पटेल ही लिया जाना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर की नियमित सफाई पर जोर देते हुए कहा कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई भी की जाये।अगले शैक्षणिक सत्र से तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में छात्र-संघ पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल में एल्यूमनी मीट को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज के आडीटोरियम का जीर्णोद्वार भी कराया जाएगा।
श्री शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में गेस्ट हाउस का निर्माण एल्यूमनी के सदस्यों द्वारा ही कराया जाना चाहिए। उन्होंने एल्यूमनी मीट की सराहना करते हुए कहा कि इससे वर्तमान छात्रों का उत्साह बढ़ेगा। श्री शर्मा ने कहा कि गुरूजनों को सिर्फ सम्मान और प्यार चाहिए। उन्होंने पूर्व प्राचार्यों श्री आशीष वीटकर, श्री वी.एन. सक्सेना, श्री मारवीजनी और श्री जी.एस. शर्मा को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया। भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की मीट प्रति वर्ष होना चाहिए। श्री बिजेश लूनावत ने महाविद्यालय के गरीब छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए एक ट्रस्ट बनाने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के लिए वे एक लाख रूपये देंगे। श्री सिंह और श्री लूनावत महाविद्यालय के पुराने छात्र हैं।
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के पुराने छात्रों के मिलन समारोह में संचालक तकनीकी शिक्षा श्री अरूण नाहर, क्रिस्प के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा, प्राचार्य श्री आशीष डोंगरे और श्री सॉलोमन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
0 comments:
Post a Comment