सेमेस्टर पद्धति में संशोधन संबंधी निर्देश जारी
Bhopal:Monday, December 5, 2011
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेमेस्टर पद्धति में संशोधन संबंधी निर्देश सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी कर दिए गए हैं। अग्रणी महाविद्यालय स्तरों पर या क्षेत्रीय केन्द्रों पर जिलों के लिए मूल्यांकन केन्द्र स्थापित किए जाएँगे। इन केन्द्रों में विश्वविद्यालयों द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्राध्यापकों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। सत्र 2012-13 से महाविद्यालयों में प्रवेश ऑनलाइन होगा।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने प्रायवेट विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा पद्धति के स्थान पर सेमेस्टर पद्धति अपनाने के लिए व्यावहारिक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रायवेट विद्यार्थियों के लिए शत-प्रतिशत अंकों की विश्वविद्यालयीन परीक्षा आयोजित की जाएगी। केवल नियमित विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। आंतरिक मूल्यांकन के लिए 15 प्रतिशत स्थान निर्धारित किए गए है।उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेमेस्टर पद्धति में संशोधन संबंधी निर्देश सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी कर दिए गए हैं। अग्रणी महाविद्यालय स्तरों पर या क्षेत्रीय केन्द्रों पर जिलों के लिए मूल्यांकन केन्द्र स्थापित किए जाएँगे। इन केन्द्रों में विश्वविद्यालयों द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्राध्यापकों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। सत्र 2012-13 से महाविद्यालयों में प्रवेश ऑनलाइन होगा।
विश्वविद्यालय मेनेजमेन्ट सिस्टम और अन्य आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर सत्र 2012-13 से प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम घोषित करने तक के सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त विश्वविद्यालय इस तरह से समन्वय करें कि सत्र 2012-13 के लिए परीक्षा की समय-सारिणी एक समान रहे। विद्यार्थियों को प्रवेश के समय ही पाठयक्रम एवं अकादमिक कैलेण्डर उपलब्ध कराया जाए।
0 comments:
Post a Comment