सागर। डॉ. हरीसिंह गौरविश्वविद्यालय की ३एमपी सिंग्नल कं. एनसीसी इकाई का शिविर १०८ टीए बटालियन केन्ट में १६ अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। विश्वविद्यालय एनसीसी इकाई के अधिकारी लेटि. अलीम अहमद खान के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के १०२ एनसीसी केडैटस इस शिविर मे ंसम्मिलित हैं।
२५ अक्टूबर तक चलने वाले इस केम्प मे ंछात्रों को एनसीसी से जुड़ी हुई जानकारियों से अवगत कराया जाएगा इस शिविर के केम्प कमानडेन्ट लेटि. कर्नल वी एन गावड े हैं एवं इस शिविर के केम्प एज्यूटेट लेटि अलीम अहमद खान है। इस द्गिाविर में आरडीसी केम्प के कैडैटस को प्रद्गिाक्षण भी दिया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment