पुराने 6 महाविद्यालयों में विज्ञान संकाय की कक्षाएँ भी लगेंगी
Bhopal:Friday, October 14, 2011
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार शासन द्वारा 6 नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने और पूर्व से संचालित 6 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय प्रारंभ करने के आदेश दिये गये हैं। इन महाविद्यालयों के लिये विभिन्न श्रेणी के कुल 174 पद भी स्वीकृत किये गये हैं।
शासन द्वारा रीवा के देवतालाब, उज्जैन के नागदा, बड़वानी के पानसेमल, बालाघाट के मलाजखण्ड, धार के पीथमपुर और अलीराजपुर के भावरा में नये शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे। इनमें केवल कला संकाय की कक्षायें प्रारंभ होंगी।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार शासन द्वारा 6 नवीन शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने और पूर्व से संचालित 6 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय प्रारंभ करने के आदेश दिये गये हैं। इन महाविद्यालयों के लिये विभिन्न श्रेणी के कुल 174 पद भी स्वीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार पूर्व से संचालित धार जिले के कुक्षी महाविद्यालय में एम.ए. इतिहास और राजनीति शास्त्र, बड़वानी जिले के निवाली, छिंदवाड़ा जिले के हर्रई, शहडोल जिले के कोतमा में विज्ञान संकाय और रीवा जिले के गुढ एवं जबलपुर जिले के कुण्डम में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय भी प्रारंभ किये जायेंगे।
174 पद स्वीकृत
नवीन स्वीकृत महाविद्यालयों के लिये 6 स्नातक प्राचार्य, 63 सहायक प्राध्यापक, 6 ग्रंथपाल, 6 क्रीड़ा अधिकरी, 6 मुख्य लिपिक, 6 लेखापाल, 6 सहायक वर्ग-2, 6 सहायक वर्ग-3, 20 प्रयोगशाला तकनीशियन, 20 प्रयोगशाला परिचारक, 6 बुक लिफ्टर, 11 भृत्य, 6 स्वीपर और 6 चौकीदार के पद स्वीकृत किये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment