स्कूल शिक्षा परिसर को रोचक बनाये
Bhopal:Friday, September 9, 2011:
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा है कि शासकीय शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये प्रदेश भर में 90 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्य शीघ्र किया जायेगा। श्रीमती चिटनीस गुरुवार को नरसिंहपुर में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में विधायक सर्वश्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, भैयाराम पटेल, सुनील जैसवाल, श्रीमती साधना स्थापक भी मौजूद थीं। बैठक में विधायकगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
श्रीमती चिटनीस ने शालाओं के प्राचार्यों से कमजोर विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने के साथ उनके शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिये बच्चों की विभिन्न श्रेणियाँ बनाकर उन पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा। उन्होंने विद्यार्थियों में गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई के लिये अतिरिक्त कक्षा लगाये जाने के लिये भी कहा। स्कूल शिक्षा परिसर को रोचक बनाये जाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों की मदद से फलदार पौधे लगाये जाने के लिये कहा गया।स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा है कि शासकीय शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये प्रदेश भर में 90 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्य शीघ्र किया जायेगा। श्रीमती चिटनीस गुरुवार को नरसिंहपुर में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में विधायक सर्वश्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, भैयाराम पटेल, सुनील जैसवाल, श्रीमती साधना स्थापक भी मौजूद थीं। बैठक में विधायकगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने शालाओं की प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नियमित करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वत्वों का समय पर भुगतान, अध्यापकों की पदोन्नति एवं अन्य समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के लिये कहा। बैठक में जिले में शालाओं के भवन निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त श्री मनोज झालानी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
अन्नदाता के प्रति सम्मान
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अन्नदाता के प्रति सम्मान रखें। इसके लिये कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम में खेती से संबंधित जानकारियों को विभिन्न पाठ के रूप में शामिल किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती चिटनीस ने गाडरवारा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिये प्रारंभ की गई निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था का शुभारंभ किया। श्रीमती चिटनीस ने इस मौके पर कहा कि कक्षा 12 विद्यार्थियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौर में विद्यार्थियों को अपने कॅरियर को बनाने के लिये पूरी लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिये। गाडरवारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषयों की शाला के अतिरिक्त समय में अध्यापन की विशेष व्यवस्था की गई है।
0 comments:
Post a Comment