कम दरों पर हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने वाला मप्र देश का पहला राज्य
Bhopal:Friday, September 9, 2011
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अनुबंधित निजी आपरेटरों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली हवाई सेवा के लिए राज्य के शासकीय कार्य से राज्य शासन के ऐसे सेवकों को जिनका ग्रेड वेतन 6600 या इससे अधिक हो, पात्रता प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा निजी आपरेटर के माध्यम से वायु सेवा का विस्तारीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों को कम दरों पर हवाई परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।
शासकीय अधिकारियों को हवाई यात्रा की पात्रता इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं भोपाल के मध्य रहेगी। वर्तमान में वेतनमान रुपए 18400-500-22400 (पांचवा वेतनमान) अथवा उससे उच्चतर वेतनमान में वेतन आहरित करने वाले अधिकारियों को शासकीय कार्य से हवाई यात्रा की पात्रता है।
प्रदेश के प्रमुख नगरों के लिए सस्ती वायु सेवा के प्रोत्साहन के लिए शासकीय सेवकों को हवाई यात्रा की पात्रता के संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि यात्रा की टिकिट की बुकिंग के लिए शासकीय अधिकारियों को http://www.venturaairconnect.in/ वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र को भरकर पंजीकृत करना होगा। बुकिंग निरस्त करने, उड़ान संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेसर्स वेन्चुरा एअरकनेक्ट के कॉल सेंटर पर 1-860-500-4445 पर संपर्क करना होगा।
हवाई यात्रा के लिए आरक्षण के समय अधिकारियों को कार्यालय प्रमुख द्वारा हवाई यात्रा की पात्रता से संबंधित शासकीय भ्रमण का अनुमोदन पत्र/प्रपत्र जमा करना होगा। इस प्रपत्र में कार्यालय का नाम, पदनाम, दूरभाष क्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, दिनांक एवं जावक क्रमांक दर्शाना आवश्यक होगा। अनुमोदन पत्र की मूल प्रति शासकीय अधिकारियों को यात्रा से पहले एअर पोर्ट काउंटर पर पहली बार यात्रा करते समय जमा कराना अनिवार्य होगा। यात्रा करने वाले अधिकारी को फोटो पहचान पत्र भी एअर पोर्ट पर दिखाना होगा। फोटो पहचान पत्र न होने की दशा में हवाई यात्रा की पात्रता नहीं रहेगी। सस्ती वायु सेवा की शासकीय सेवकों को पात्रता के संबंध में पर्यटन विभाग एवं वित्त विभाग द्वारा सभी शासकीय विभागों, कलेक्टरों एवं कमिश्नरों को विस्तृत निर्देश भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 7 सितम्बर को भोपाल से अन्य नगरों के लिए कम दरों पर एअर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया था।
प्रदेश के प्रमुख नगरों के लिए सस्ती वायु सेवा के प्रोत्साहन के लिए शासकीय सेवकों को हवाई यात्रा की पात्रता के संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि यात्रा की टिकिट की बुकिंग के लिए शासकीय अधिकारियों को http://www.venturaairconnect.in/ वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र को भरकर पंजीकृत करना होगा। बुकिंग निरस्त करने, उड़ान संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेसर्स वेन्चुरा एअरकनेक्ट के कॉल सेंटर पर 1-860-500-4445 पर संपर्क करना होगा।
हवाई यात्रा के लिए आरक्षण के समय अधिकारियों को कार्यालय प्रमुख द्वारा हवाई यात्रा की पात्रता से संबंधित शासकीय भ्रमण का अनुमोदन पत्र/प्रपत्र जमा करना होगा। इस प्रपत्र में कार्यालय का नाम, पदनाम, दूरभाष क्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, दिनांक एवं जावक क्रमांक दर्शाना आवश्यक होगा। अनुमोदन पत्र की मूल प्रति शासकीय अधिकारियों को यात्रा से पहले एअर पोर्ट काउंटर पर पहली बार यात्रा करते समय जमा कराना अनिवार्य होगा। यात्रा करने वाले अधिकारी को फोटो पहचान पत्र भी एअर पोर्ट पर दिखाना होगा। फोटो पहचान पत्र न होने की दशा में हवाई यात्रा की पात्रता नहीं रहेगी। सस्ती वायु सेवा की शासकीय सेवकों को पात्रता के संबंध में पर्यटन विभाग एवं वित्त विभाग द्वारा सभी शासकीय विभागों, कलेक्टरों एवं कमिश्नरों को विस्तृत निर्देश भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 7 सितम्बर को भोपाल से अन्य नगरों के लिए कम दरों पर एअर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया था।


0 comments:
Post a Comment