सागर/ डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के भू-विज्ञान के प्रोफेसर प्रदीप कठल को यूनेस्को के तहत इंटरनेशनल जियोसाइंस प्रोग्राम "आईजीसीपी" ने उनके द्वारा किए गए शोध कार्य को मद्देनजर रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय कोर-ग्रुप की दो सदस्यीय-समिति के प्रथम सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
चार-वर्षों के कार्यकाल में यह समिति देश की अनुसंधान व शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जीवाश्म विज्ञान से संबंधित शोध कार्यों का दिशा-निर्देशन व मूल्यांकन का कार्य करेगी।प्रोफेसर कठल ने बताया कि उनका चयन यूनेस्को के अंतर्राष्ट्रीय समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया है। ऐसा पत्र भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, कलकत्ता द्वारा जारी किया गया है। समिति मे दूसरे सदस्य के रूप में डॉ० देबाहुति मुखर्जी, निदेशक पेलेन्टोलाजिक डिविजन भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, कलकत्ता को बनाया गया है।
व्यावहारिक भू-विज्ञान विभाग के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे प्रो० कठल को मनोनीत किए जाने की विधिवत घोषणा की गयी है। विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


0 comments:
Post a Comment