बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये सीटों का आवंटन जारी
Bhopal:Saturday, August 6, 2011 प्रदेश में पीईटी-2011 के आधार पर इंजीयरिंग महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के लिये समय-सारिणी अनुसार 6 अगस्त, 2011 को आवंटन-पत्र जारी कर दिये गये हैं।प्रथम चरण की काउंसलिंग में 219 इंजीयरिंग महाविद्यालयों में उपलब्ध 82 हजार 822 सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही की गई। प्रथम चरण की काउंसलिंग में कुल 42 हजार 233 अभ्यर्थियों ने अपनी च्वाईस लॉक की थी, जिनमें 38 हजार 878 अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट अनुसार संस्था तथा ब्रांच का आवंटन किया गया।
शिक्षण शुल्क छूट योजना के अंतर्गत कुल उपलब्ध 4135 सीटों पर 4135 अभ्यर्थियों को पूर्व में आवंटन जारी किया जा चुका है। इस तरह कुल 43 हजार 23 अभ्यर्थियों को इंजीयरिंग पाठयक्रम में प्रवेश के लिये आवंटन जारी किये गये हैं। शेष आवंटन अपग्रेडेशन राऊंड में किये जायेंेगे।
बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश की द्वितीय चरण की काउंसलिंग 12 अगस्त, 2011 से प्रारंभ होगी। द्वितीय चरण में ऐसे अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे, जो प्रथम चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं हो सके थे अथवा जिन्हें प्रथम चरण की काउंसलिंग में आवंटन नहीं मिल पाया। द्वितीय चरण में पीईटी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साथ-साथ ऐसे अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने पीईटी की परीक्षा नहीं दी है।
शिक्षण शुल्क छूट योजना के अंतर्गत कुल उपलब्ध 4135 सीटों पर 4135 अभ्यर्थियों को पूर्व में आवंटन जारी किया जा चुका है। इस तरह कुल 43 हजार 23 अभ्यर्थियों को इंजीयरिंग पाठयक्रम में प्रवेश के लिये आवंटन जारी किये गये हैं। शेष आवंटन अपग्रेडेशन राऊंड में किये जायेंेगे।
बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश की द्वितीय चरण की काउंसलिंग 12 अगस्त, 2011 से प्रारंभ होगी। द्वितीय चरण में ऐसे अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेंगे, जो प्रथम चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित नहीं हो सके थे अथवा जिन्हें प्रथम चरण की काउंसलिंग में आवंटन नहीं मिल पाया। द्वितीय चरण में पीईटी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साथ-साथ ऐसे अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने पीईटी की परीक्षा नहीं दी है।
ऐसे अभ्यर्थी अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकेंगे। अर्हकारी परीक्षा के आधार पर पूर्व से ही ऑनलाइन पंजीयन व सत्यापन कार्य जारी है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग में सर्वप्रथम पीईटी के अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार आवंटन किया जायेगा। तत्पश्चात् शेष रिक्तियों पर अर्हकारी परीक्षा के आधार पर सम्मिलित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए आवंटन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment