गृह मंत्री श्री गुप्ता द्वारा मंदसौर में श्री कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम का लोकार्पण
Bhopal:Saturday, August 6, 2011
गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज शासकीय राजीव गांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में नव निर्मित श्री कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वर्गीय कुशाभाउ ठाकरे की जीवन शैली एवं उनके सिद्धांतों से सीख लेने की बात कही।
श्री गुप्ता ने समारोह में मौजूद जन-प्रतिनिधियों से जन-भागीदारी के माध्यम से महाविद्यालय के विकास के लिए प्रयास करने की अपील भी की ।गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज शासकीय राजीव गांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में नव निर्मित श्री कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्वर्गीय कुशाभाउ ठाकरे की जीवन शैली एवं उनके सिद्धांतों से सीख लेने की बात कही।
गृह मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिये। अनुशासन के क्षेत्र में स्वर्गीय कुशाभाउ ठाकरे के सिद्धांत अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक सुविधाओं संबंधी हर संभव उपाय कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण एवं उनकी सुविधाओं में वृद्वि के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को जागरूक रहकर कार्य करने की जरूरत बताई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने महाविद्यालय के विज्ञान एवं कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वेच्छानुदान निधि से 5-5 हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हिम्मत जैन व प्राचार्य श्री सोहनी ने भी संबंोधित किया। कार्यक्रम में कटनी के विधायक श्री गिर्राज पौद्दार सहित विभिन्न जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment