अकादमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा
उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने कहा है कि हिन्दी ग्रंथ अकादमी पुस्तकें प्रकाशित करने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रचार की योजना पर भी अमल करें। श्री शर्मा आज यहाँ अकादमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अकादमी हिन्दी के विकास के लिये राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियाँ आयोजित करने की पहल करे। श्री शर्मा ने बताया कि राज्य शासन ने हिन्दी में शिक्षा के लिये हिन्दी विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है।
श्री शर्मा ने ग्रंथ अकादमी के भण्डार गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऐसी पुस्तकों के अपलेखन का सुझाव दिया जो अब पाठयक्रम में उपयोगी नहीं है। उन्होंने अकादमी के कर्मचारियों की माँगों के संबंध में कहा कि वाजिब हक समय से दिया जायेगा। यह कार्यक्रम अकादमी कर्मचारी संघ ने उच्च शिक्षा मंत्री के स्वागत के लिये रखा था। अकादमी के कर्मचारियों की पदोन्नति और वेतनमान संबंधी निर्णय हाल ही में दिये गये हैं। जिससे कर्मचारियों को लाभ हुआ है।
हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक श्री गोविन्द प्रसाद शर्मा ने अकादमी की गतिविधियों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री को शाल और श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
0 comments:
Post a Comment