आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं के लिये विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिये युवा 3 अगस्त 2011 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
मेपसेट द्वारा प्रतिष्ठित संस्थाओं इंडो जर्मन टूल रूम इन्दौर एवं औरंगाबाद, इंस्टीट्यूट फॉर डिजाइन ऑफ इलेक्ट्रिक मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट, मुम्बई, सीपेट, भोपाल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, भोपाल, पावरलूम सेवा केन्द्र, बुरहानपुर के सहयोग से यह प्रशिक्षण आयोजित होंगे। प्रशिक्षण के दौरान चयनित उम्मीदवारों को छात्रावास, भोजन, पाठ्य-पुस्तकें आदि की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने में भी सहयोग दिया जायेगा। इन प्रशिक्षणों के संबंध में राजीव गांधी भवन, 35, श्यामला हिल्स भोपाल स्थित मेपसेट के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment