जिला योजना समिति सागर की बैठक में श्री कैलाश विजयवर्गीय
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग मंत्री तथा सागर जिला प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल जिला योजना समिति सागर की बैठक में जिले के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत स्थानों पर गरीब तबकों के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने केसली ब्लाक में कूप निर्माण कार्य में अनियमितता के दोषी अधिकारियों की जाँच कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर सागर जिले की विकेन्द्रीकृत जिला योजना वर्ष 2011-12 का अनुमोदन भी किया गया।जिला प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कृषि और स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में सागर जिले के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिये गये। श्री विजयवर्गीय ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों का समय-सीमा में पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने खुरई-बीना के बीच ग्राम बारधा में शुरू हुई सहायक कृषि उद्योग आधारित विशेष परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं तथा हाई-स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति कर पठन-पाठन की सुचारू व्यवस्था के लिये निर्देशित किया। जिला प्रभारी मंत्री ने शालाओं में स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाने के मक़सद से नये हैंडपम्प लगाये जाने और खराब हैंडपम्पों की मरम्मत के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मौजूदा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सजग रहने की जरूरत भी बताई।
बैठक में सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, डॉ.श्रीमती विनोद पंथी, श्री भानू राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह, जिला कलेक्टर डॉ. ई. रमेश कुमार और जिला योजना समिति के सदस्य तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment