स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती चिटनीस द्वारा बड़वाह में विकास कार्यों का लोकार्पण
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा है कि अब 80 विद्यार्थियों की संख्या होने पर ही गाँव में हाई स्कूल प्रारंभ किया जायेगा। श्रीमती चिटनीस खरगोन जिले के बड़वाह विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती चिटनीस ने ग्राम जगतपुरा में 6.50 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित पेयजल टंकी का लोकार्पण किया।
खरगोन जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने हरियाली महोत्सव में प्रत्येक ग्रामवासी से अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्राम जगतपुरा में जॉब कार्डों की जानकारी भी ली। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक जरूरतमंद मजदूर का पंजीयन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।श्रीमती चिटनीस ने ग्राम सोरठी बरूल में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल का भूमि-पूजन एवं सिद्धवर कूट रोड पर 76 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम बेड़िया में 18 लाख 50 हजार रुपये से निर्मित पेयजल टंकी, 5 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन, 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु-चिकित्सालय भवन का लोकार्पण एवं 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शाला भवन के 4 अतिरिक्त कक्षों की आधारशिला रखी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम डूडगाँव में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन भी किया। कार्यक्रमों को क्षेत्रीय विधायक श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया।
0 comments:
Post a Comment