आदिवासी विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा दी जायेगी-मंत्री कुंवर शाह
Bhopal:Tuesday, July 5, 2011:
आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के दौर में आदिवासी विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार द्वारा आदिवासी अंचलों में गुणात्मक शिक्षा दिये जाने के प्रबंध किये गये हैं। आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षण के लिये श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान एवं छात्रावासों की व्यवस्था की गई है।
श्री शाह ने कहा कि आदिवासी विकास विभाग के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अब राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दे दिया गया है। इस निर्णय से लगभग 4 हजार प्रधानाध्यापकों को फायदा होगा। मंत्री श्री कुंवर विजय शाह सोमवार को छनेरा(नया हरसूद) में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि छनेरा में 3.50 करोड़ रूपये की लागत से मॉडल स्कूल बनाया जायेगा। आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने आदिवासी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित की।आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के दौर में आदिवासी विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार द्वारा आदिवासी अंचलों में गुणात्मक शिक्षा दिये जाने के प्रबंध किये गये हैं। आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षण के लिये श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान एवं छात्रावासों की व्यवस्था की गई है।
कन्या छात्रावास का भूमि-पूजन
कुंवर विजय शाह ने छनेरा में कन्या छात्रावास का भूमि-पूजन किया। उन्होंने छात्राओं की माँग पर कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अगले शिक्षण सत्र से विज्ञान संकाय आरंभ किये जाने की घोषणा की। आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने ग्राम सात्री पुनर्वास स्थल में लगभग दो लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले पंचायत भवन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने गाँव में 8 लाख रूपये के आँंगनबाड़ी भवन बनाये जाने की भी घोषणा की।
बरूड़ में हाई स्कूल भवन का भूमि-पूजन
मंत्री कुंवर विजय शाह ने ग्राम बरूड़ में 54 लाख रूपये की लागत से बनने वाले हाई स्कूल भवन का भूमि-पूजन किया। आदिम-जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल शिक्षा को महत्व दे रही है। बजट में प्रावधान किये जाने के बाद ही शिक्षण संस्थान प्रारंभ किये जा रहे हैं। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment