-->


MP TOP STORIES

Saturday, July 16, 2011

12वीं में 80% से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कम्प्यूटर

   शासन द्वारा पहली कक्षा से ही  दी जाएगी छात्रवृत्ति।
12वीं में प्रथम छात्राओं को भी 5 हजार की छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा के लिये गारंटी सहित शिक्षा ऋण दिलायेगी सरकार, इंदौर में पुण्योदय प्रकल्प के गुरू पूर्णिमा उत्सव में मुख्यमंत्री श्री चौहान
Bhopal:Friday, July 15, 2011:
 मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज घोषणा की कि 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में शासन द्वारा कम्प्यूटर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के मामले में सरकार ने अब अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की चिंता से मुक्त कर दिया है। बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में आने वाली बालिकाओं को सालाना 5 हजार रूपये की विशेष छात्रवृत्ति के अलावा उच्च शिक्षा के लिये सरकार शिक्षा ऋण दिलाने के लिये गारंटी भी मुहैया करवायेगी।

मुख्यमंत्री आज इंदौर के बॉस्केटबॉल कॉम्पलेक्स में पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में उनके द्वारा स्थापित पुण्योदय प्रकल्प के माध्यम से गुरू पूर्णिमा के दिन स्कूली बच्चों को निःशुल्क कॉपी-किताबों के वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप माध्यमिक एवं हाई स्कूल में अध्ययनरत 6 बालिकाओं को निःशुल्क कॉपी-किताबों का वितरण किया।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब पहली से 12वीं तक शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पाठ्य-पुस्तकें स्कूल में ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी है। बालिकाओं की तरह अब कक्षा 8वीं तक के बालकों को भी दो जोड़ी शाला गणवेश दिया जायेगा। 
मुख्यमंत्री ने समाज के कमजोर तबकों के बच्चों की निर्बाध शिक्षा के लिये हाल ही में किये गये विशेष प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि कमजोर वर्गों के बच्चों को शासन द्वारा पहली कक्षा से ही  दी जाएगी छात्रवृत्ति।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए बच्चों से प्रश्नोत्तर भी किये। उन्होंने बच्चों को श्री लालबहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्र पुरूषों का उदाहरण देकर उनके जैसा पुरूषार्थी बनने की सीख दी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक द्वय श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ और श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा, श्री सत्यनारायण सत्तन, श्री उमेश, पुण्योदय प्रकल्प के अध्यक्ष श्री एकलव्य सिंह गौड़ के अलावा जन-प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio