एक अगस्त से 113 विकासखण्डों में स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर खुलेंगे,- शिक्षा मंत्री श्री शर्मा
प्रदेश में अगस्त, 2011 से 21 नवीन पोलीटेक्निक और 18 आई.टी.आई. प्रारंभ होंगे। इसी तरह 113 विकासखण्डों में स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर भी एक अगस्त से प्रारंभ किये जायेंगे। इसके साथ ही इसी सत्र से 5 संभागीय आई.टी.आई. में निःशक्तजनों की पसंद के ट्रेड प्रारंभ किये जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने यह जानकारी दी।
बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि यह पहला अवसर है जब युवाओं को रोजगार के लिए आवश्यक कौशल के प्रशिक्षण के लिए इतने बड़े पैमाने पर एक साथ 113 केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। यह सभी केन्द्र एक ही तिथि एक अगस्त को उद्घाटित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी आई.टी.आई. के लिये भवन का निर्माण करवाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में 36 आई.टी.आई. का उन्नयन किया जा रहा है। इन सेन्टर में सभी ट्रेड खोले जायेंगे। श्री शर्मा ने जानकारी दी कि पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मोड के अंतर्गत भी प्रदेश में 57 आई.टी.आई. के उन्नयन तथा 97 पोलीटेक्निक कालेज प्रारंभ करने का प्रस्ताव है।श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में आई.टी.आई. प्रारंभ करने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में 3 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे। इससे आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिये जिले से दूर नहीं जाना पड़ेगा। शहडोल और झाबुआ में अति शीघ्र कॉलेज प्रारंभ किये जायेंगे। नौगांव में भी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ किया जायेगा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई.टी.आई. का उद्योगों के साथ लिंकेज कराया जाय जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद तुरन्त रोजगार उपलब्ध हो सके।
बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। विधायक श्री देवेन्द्र कुमार जैन, श्री जसवंत सिंह हाड़ा और श्री संजय शाह मकड़ई ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विभाग के सचिव श्री संजय सिंह ने विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में संचालक कौशल उन्नयन श्री जी.पी. श्रीवास्तव, संचालक तकनीकी शिक्षा श्री आशीष डोंगरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment