रैगिंग को रोकने के लिए क्लोज सर्किट कैमरों की व्यवस्था पर चर्चा
तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में लोक सेवा आयोग से चयनित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए संचालक तकनीकी शिक्षा की अध्यक्षता में समिति गठित की है।
समिति की अनुशंसा के उपरांत ऐसे शिक्षकों को स्थाई करने की कार्यवाही की जाएगी। श्री शर्मा बुधवार को यहॉ स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर और सागर की शासी निकाय की बैठक में यह निर्देश दिये।बैठक में जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय में क्षतिग्रस्त स्टॉफ क्वाटर को तोड़कर नए भवन बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। महाविद्यालय में आवश्यक निर्माण कार्यो का भी अनुमोदन किया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के शिक्षा परिसर के मुख्य द्वार से समस्त विभागों में जाने वाली एप्रोच रोड के सुधार के निर्देश दिये।
महाविद्यालय में रैगिंग को रोकने के लिए लगाये गये क्लोज सर्किट कैमरों की व्यवस्था पर चर्चा की और कहा कि रैगिंग पूरी शाक्ति से रोकी जाए। इस संबंध में महाविद्यालय परिसर में सी.सी.टी.वी. कैमरें लगाने की भी अनुमति दी गई। महाविद्यालय के लिए एक वाहन भी स्वीकृत किया गया।
महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। महाविद्यालय में पेयजल व्यवस्था के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में बाहर से विशेषज्ञों को बुलाने के निर्देश दिये।
सागर इंजीनियरिंग महाविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2010-11 के आय व्यय की मंजूदी दी गई। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने ऊर्जा बचत के लिए सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट लगाने के संबंध में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से परामर्श प्राप्त करने के निर्देश दिये। महाविद्यालय के सभी विभागों की नेटवर्किग के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
सागर इंजीनियरिंग महाविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2010-11 के आय व्यय की मंजूदी दी गई। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने ऊर्जा बचत के लिए सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट लगाने के संबंध में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से परामर्श प्राप्त करने के निर्देश दिये। महाविद्यालय के सभी विभागों की नेटवर्किग के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
0 comments:
Post a Comment