आजाद ने इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाब नबी आजाद से भेंट की। श्री चौहान ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर के वर्ष 2010-11 के दूसरे बैच के लिये मान्यता दिये जाने का आग्रह किया।
उन्होंने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर मेडिकल कालेजों में 140 सीट से बढ़ाकर 150 सीट करने की अनुमति देने और रींवा में 60 सीटों से बढ़ाकर 100 सीटें करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटें भी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 5000 सीटें बढ़ायी गयी हैं किन्तु मध्यप्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिये एक भी सीट नहीं बढ़ायी गयी है। श्री आजाद ने इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि श्री चौहान ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर गैप की पूतिर् के लिये लगभग 1900 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। इस योजना में मध्यप्रदेश को भी प्राथमिकता से शामिल किया जाये। प्रदेश में अति कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 209 विकास खंडों में न्यूट्रीशियन रिहेबिलिटेशन सेन्टर चलाये जा रहे हैं। इसका विस्तार 313 विकास खंडों में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि श्री चौहान ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर गैप की पूतिर् के लिये लगभग 1900 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। इस योजना में मध्यप्रदेश को भी प्राथमिकता से शामिल किया जाये। प्रदेश में अति कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 209 विकास खंडों में न्यूट्रीशियन रिहेबिलिटेशन सेन्टर चलाये जा रहे हैं। इसका विस्तार 313 विकास खंडों में किया जा रहा है।
इन केन्द्रों में 55 हजार बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में इस वर्ष को परिवार नियोजन वर्ष मना रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम आने की आशा है।
श्री गुलाब नबी आजाद ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की सराहना की और केन्द्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
श्री गुलाब नबी आजाद ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की सराहना की और केन्द्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
0 comments:
Post a Comment