म.प्र. बनाओ यात्रा के तहत शेष गांवों में भी समितियां हों गठित
संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने आज 'शुक्रवार को गुना जिला मुख्यालय पर आयोजित परख कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लिया। परख कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं मुख्य सचिव श्री अवनि बैस एवं अन्य अधिकारियों ने मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के एन.आई. एस कक्ष से संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि रिक्त संविदा शाला शिक्षकों के पदों एव आंगनवाड़ी के पदों पर यथाशीघ्र भर्ती की जाए। उन्होंने म.प्र. बनाओ यात्रा के तहत शेष गांवों में ग्राम स्तरीय समितियों का गठन कराये जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने ब्लाक स्तरीय एवं जिला स्तरीय म. प्र. बनाओ समितियों के गठन की भी जरुरत बताई।उन्होंने नशामुक्ति,आंगनवाड़ियों पर नजर रखने एवं टीकाकरण, पोषण आहार ठीक ढ़ंग से दिलाने आदि के लिए इन समितियों की जरुरत बताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार नियोजन के लिए जनजागरुकता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष परिवार नियोजन वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बच्चों में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने एवं बीमारियों की रोकथाम के लिये डिपो होल्डरों के पास पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए कहा। श्री चौहान ने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान 30 जुलाई तक चलाया जायेगा। जिसके तहत सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित हो। श्री चौहान ने लक्ष्य के अनुरुप अधिकाधिक वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रशासकीय कार्यो में पूरी पारदर्शिता रखने एवं अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गुना जिला मुख्यालय की परख वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता एस.पी. श्री पी.बी.वेंकटेश्वर राव,सी.ईओ.जिला पंचायत श्री वीरेन्द्र सिंह रावत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment