अतिरिक्त पाठ ‘हमारा मध्यप्रदेश’ जोड़ा गया
स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस को आठवीं कक्षा की सहायक वाचन पुस्तक की पाठ्य सामग्री में अंतर होने की शिकायत मिलने पर आज उसकी जांच-पड़ताल कराई गई। श्रीमती अर्चना चिटनीस द्वारा सबेरे इस संबंध में प्रमुख सचिव,
स्कूल शिक्षा श्री दीपक खांडेकर, म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों से चर्चा कर उक्त प्रकरण की समीक्षा कर जांच कराने के निर्देश दिये गये थे।निगम की प्रबंध संचालक द्वारा गठित जांच समिति ने भोपाल के समस्त विक्रेताओं एवं पाठ्य पुस्तक निगम के भोपाल स्थित डिपो की आकस्मिक जांच की। जांच में समिति ने पाया कि शिक्षा सत्र 2010 में सहायक वाचन, कक्षा-8 में एक अतिरिक्त पाठ ‘हमारा मध्यप्रदेश’ जोड़ा गया है। समिति ने जांच के दौरान बैरागढ़ में पुस्तक विक्रेता के यहां से पुस्तकें भी प्राप्त कीं। पुस्तकों में पूर्ण पाठ्य सामग्री पाई गई है।
पाठ्य पुस्तक निगम के भोपाल सहित अन्य समस्त डिपो में पुस्तक विक्रेताओं की बैठक कर उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि विद्यार्थियों को अतिरिक्त जोड़े गये पाठ सहित पूर्ण पाठ्य सामग्री का प्रदाय करना वे सुनिश्चित करें।
0 comments:
Post a Comment