अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता वर्ष 2010
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता वर्ष 2010 के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं में जैव विविधता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के दृष्टिकोण से बाड़ी बरेली, रायसेन स्थित नवोदय विद्यालय में जैव विविधता कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला श्री सुधीर कुमार सदस्य सतिव, मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के मुख्य अतिथि श्री अभिलाष दुबे, प्रबंधक डॉ एलिजाबेथ थॉमस, प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी कायक्रम में उपस्थित थे।
नवोदय विद्यालय बाड़ी बरेली के छात्र-छात्राओं द्वारा जैव विविधता विषय पर नाटक का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा समविषयक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला एवं प्रभावशाली भाषण दिया। अंत में मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड की ओर से श्री अभिलाष दुबे ने सभी आमंत्रितों प्राचार्य, नवोदय विद्यालय, बाड़ी बरेली (रायसेन) का आभार व्यक्त किया एवं इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बाड़ी बरेली नवोदय विद्यालय में जैव विविधता को संरक्षित करने के लिये वृक्षारोपण भी किया गया।
0 comments:
Post a Comment