-->


MP TOP STORIES

Saturday, July 17, 2010

स्वशासी महाविद्यालय माडल के रूप स्थापित हो - श्री लक्ष्मीकांत शर्मा

तकनीकी महाविद्यालयों के रिक्त पदों की पूर्ति के निर्देश
तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक और आई.टी.आई. में रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। श्री शर्मा ने स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय, रीवा और उज्जैन की शासी निकाय की बैठक में यह निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति में ढ़िलाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के अंशकालीन उपाधि पाठ्यक्रमों के मानदेय में वृद्धि तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अतिथि व्याख्याताओं को मानदेय के साथ ही स्थानीय वाहन भत्तें के रूप में राशि देने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

उज्जैन इंजीनियरिंग महाविद्यालय

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने रैगिंग रोकने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश दिये। महाविद्यालय में वृक्षारोपण और अन्य निर्माण कार्यो के साथ ही नई प्रयोगशाला के निर्माण और उपकरणों की खरीदी की राशि मंजूर की गई। महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में विद्यार्थी क्षमता 30 से बढ़ाकर 60 करने की भी मंजूरी दी गई।

रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय

स्वशासी रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय को विधुत की सतत व्यवस्था के लिए ग्रीन जनरेटर खरीदने की अनुमति दी गई। इस महाविद्यालय में भी प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने के लिए राशि मंजूर की गई। रीवा महाविद्यालय की 10 एकड़ भूमि पॉलिटेक्निक भवन निर्माण के लिए हस्तांतरित करने की अनुमति प्रदान की गई।

नए प्रयोगशाला उपकरण तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर क्रय करने की मंजूरी दी गई। स्वशासी महाविद्यालय के शिक्षकों को शोधपत्र पढ़ने के लिए विदेश की यात्राओं पर रजिस्ट्रेशन फीस तथा 50 प्रतिशत हवाई किराया देने की अनुमति प्रदान की गई।

बैठक में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीयुष त्रिवेदी, प्रमुख सचिव श्री पुखराज मारू और संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio