मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा चिकित्सा शिक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा
राज्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की कार्यकारिणी समितियों के अध्यक्ष संभागीय आयुक्त होंगे। ऐसा चिकित्सा महाविद्यालयों तथा उनके चिकित्सालयों में दैनंदिन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने यह निर्णय आज राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान लिया।बैठक में मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आई.एस. दाणी, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. वी.के. सैनी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय
बैठक में बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर की मान्यता के संबंध में न्यायालयीन कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुविधाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
छठवां वेतनमान स्वीकृत
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय महाविद्यालयों में स्वशासी समितियों द्वारा नियुक्त स्टाफ को भी छठवें वेतनमान का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।
दवा नीति
बैठक में राज्य शासन की दवा नीति के संबंध में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दवा खरीदी की महाविद्यालय स्तर पर विकेन्द्रित व्यवस्था करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। श्री चौहान ने इस संबंध में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि अनियमितताओं की संभावना नहीं रहे। इस संबंध में विभाग द्वारा नीति निर्धारित की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment