सभी संभागायुक्तों को निर्देश जारी
रोजगारमूलक व्यावसायिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिये जिले के अधिकारी अब अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आई.टी.आई. का सतत निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेंगे।
राज्य शासन ने इस संबंध में सभी संभागायुक्तों को निर्देश जारी कर दिये हैं। ये निर्देश हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिये गये हैं।प्रदेश के संभागायुक्तों को जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में चल रहे कोई ट्रेड यदि किसी संस्थान के लिये आवश्यक न हों तो समाप्त करने के लिये प्रस्ताव भेजें। जारी आदेश में संभागीय अधिकारियों के समन्वय के लिये संभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक, आई.टी.आई. (प्रशिक्षण) के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment