कपिल सिब्बल को अर्चना चिटनीस ने पत्र लिखा
स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पूरे देश के लिए कोर पाठ्यक्रम निर्धारित करने हेतु प्रस्तावित समिति में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल को लिखे पत्र में श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि हाल ही में सी.ए.बी.ई. कमेटी की 57वीं बैठक में पूरे प्रदेशों के लिए एक कोर पाठ्यक्रम बनाने का निर्णय लिया गया है।यद्धपि शिक्षा राज्य का विषय है, लेकिन सभी राज्यों की विविधता संबंधी विशेषताओं के संरक्षण के हित में यह जरूरी है कि प्रस्तावित समिति में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व हो। इससे कोर पाठ्यक्रम जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय में प्रत्येक राज्य को अपने योगदान का अवसर मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment