-->


MP TOP STORIES

Tuesday, July 27, 2010

इंस्पायर योजना में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

 मप्र  पहला राज्य है जहां आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन किया गया है
शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत उत्कृष्ट विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इंस्पायर योजना के तहत पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
भारत सरकार की इंस्पायर योजना के अंतर्गत शालेय विद्यार्थियों के लिये यह पुरस्कार दो श्रेणी में प्रदान किया जायेगा, जिसके अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 10 तक में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

पुरस्कार हेतु चयनित होने पर विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाली पुरस्कार राशि पांच हजार रुपये का उपयोग संबंधित विद्यार्थी द्वारा विज्ञान विषय के प्रोजेक्ट या मॉडल बनाने में किया जायेगा। यह विशेष उल्लेखनीय है कि यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में लागू की जा रही है, परन्तु मध्यप्रदेश वह पहला राज्य है जहां व्यापक पहुंच एवं त्वरित नामांकन के लिये इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को गत वर्ष से एज्युकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया गया है। नतीजतन विगत वर्ष इस योजना के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में चयनित कुल एक लाख 26 हजार में से 31 हजार 376 विद्यार्थी मध्यप्रदेश के थे।

इस वर्ष विद्यार्थियों के चयन हेतु समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालायें, निजी शालायें एवं केन्द्रीय विद्यालय अपने मेधावी विद्यार्थियों की जानकारी एवं उक्त पुरस्कार हेतु उनके नामांकन मध्यप्रदेश शासन के एज्युकेशन पोर्टल   के माध्यम से भेज सकेंगे। विद्यालयों को योजना का लाभ उठाने के लिये एज्युकेशन पोर्टल पर दिये गये इंस्पायर योजना के आवेदन-पत्र को भरने के पश्चात प्रिंट निकालकर विद्यालय के लेटर हेड पर स्केन कर पदमुद्रा एवं हस्ताक्षर उपरांत पोर्टल पर ही अपलोड करना होगा।

योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 10 की श्रेणी में हर कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम आने वाले विद्यार्थी का विवरण भेजना होगा। प्रथम आने वाले विद्यार्थी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या बालिका के न होने पर इन श्रेणी के उत्कृष्ट विद्यार्थियों की जानकारी पृथक से भरी जायेगी।

आवेदन संबंधी किसी भी जानकारी अथवा सहायता के लिये विद्यालय अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अथवा जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

1 comments:

NayiVacancy said...

APKI JANKARI ACCHI LAGI.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio