-->


MP TOP STORIES

Friday, July 30, 2010

छात्र देश के नव-निर्माण में सहभागिता निभाए - डॉ. रामकृष्ण

 खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में प्रयत्नशील
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने अपना 68वां जन्मदिन आज शारदा विहार विद्यालय में बच्चों के साथ सादगी से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री श्री राघवजी ने की। इस अवसर पर डॉ. कुसमरिया ने कहा कि शिक्षित और संस्कारवान छात्र-छात्राएं ही देश के नव-निर्माण में सहभागी हो सकते हैं।
  उन्होंने कहा कि जीवन तो सभी जीते हैं, जो समाज और देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं उनका नाम अमर हो जाता है। हम सबका दायित्व है कि अपनी मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा के लिये हमेशा सजग रहें।

डॉ. कुसमरिया ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में हमारे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित कर सुसंस्कृत बनाकर आगे बढ़ाएं ताकि वह आगे चलकर अपना व देश का नाम रोशन कर सके। हमारे बीच में ऐसी प्रतिभाएं हैं जो वैज्ञानिक, डाक्टर, इंजीनियर बनकर विश्व स्तर पर अपना स्थान बना सकती है।

इसके साथ ही हमें अपने मूल स्थान को भी नहीं भूलना चाहिये। शारदा विहार विद्यालय बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिये जो शिक्षा-दीक्षा दे रहा है वह सराहनीय है। डॉ. कुसमरिया ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की मदद करना भी हमारी जिम्मेवारी है। 

हम यदि श्रेष्ठ और अच्छा कार्य करेंगे तो उसके परिणाम भी अच्छे आयेंगे। वर्तमान समाज में दिनों-दिन हो रहे नैतिक पतन को रोकना, समाज को सही दिशा देकर उसे आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे तभी हम एक अच्छा नागरिक कहलाने के हकदार होंगे।

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री राघवजी ने कहा कि शारदा विहार विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है यही आगे चलकर देश के कर्णधार बनेंगे। मुझे खुशी है कि यहां पर मध्यप्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करने आये हैं उनमें 80 प्रतिशत बच्चे ग्रामीण परिवेश के हैं।

उन्हें यहां जो संस्कार मिलेंगे, वह यहां से शिक्षित होकर अपने समाज में बिखरेंगे इससे नई संस्कृति विकसित होगी। उन्होंने डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व ही निराला है वह अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं। 

वह स्वयं भी एक कृषक होने के नाते प्रदेश में खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. माधव हरि कान्हेरी ने अतिथियों का स्वागत शाल व श्रीफल भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य श्री राजेश तिवारी ने किया। 

इस अवसर पर गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मेघराज जैन, उपाध्यक्ष पदम वरैया, संस्था के सह सचिव श्री राजेश जैन सहित गणमान्य नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और वित्त मंत्री श्री राघवजी ने विद्यालय परिसर में नीम व अशोक का पौधा रोपित किया। डॉ. कुसमरिया ने गौशाला पहुंचकर गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की।

0 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio