मुख्यमंत्री ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में मेडीकल विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से स्थानीय जनता द्वारा जबलपुर में मेडीकल विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की जा रही थी। यह बात आज श्री चौहान ने दीनदयाल चौक में निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सेंटर के निर्माण कार्यों के अवलोकन उपरांत आयोजित गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक लम्बे अर्से से जबलपुर जिले को एक अत्याधुनिक सुविधा से युक्त बस स्टैड की आवश्यकता थी। उन्होंने कहां कि मास्टर प्लान के अनुरूप बनने वाले अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल सेंटर का निर्माण 2 वर्षों में पूरा होगा। कुल 16 एकड़ में बनने वाले इस टर्मिनल की लागत 20 करोड़ रुपये होगी। श्री चौहान ने कहा कि जबलपुर विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा। जिले के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।इस अवसर पर म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी, स्थानीय सांसद श्री राकेश सिंह, जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व संभागायुक्त श्री प्रभात कुमार पाराशर, जबलपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवध क्षौत्रिय, मुख्य वास्तु नियोजक श्रीमती स्वाति कर्वे, अधीक्षण यंत्री श्री टी.के.आनंद, कार्यपालन यंत्री श्री डी.एस. मिश्रा, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment