प्रदेश में 26 हजार 640 संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती
मध्यप्रदेश में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान स्कूली शिक्षा के विस्तार की ओर तेजी से कार्रवाई की गई है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जहां नवाचारों को अपनाया गया वहीं बच्चों का स्कूल के प्रति आकर्षण भी बढ़ा है। शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के साथ ही उन्हें पदोन्नति के पर्याप्त अवसर भी उपलब्ध कराये गये हैं।एक जनवरी, 2009 के बाद डेढ़ वर्ष की अवधि में प्रदेश में 26 हजार 640 संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की गई। संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 में 1708, वर्ग-2 में 12 हजार 112 तथा वर्ग-3 में 12 हजार 820 संविदा शिक्षकों की भर्ती की कार्रवाई की गई है। श्रेणी-1 में आवंटित पद के विरूद्ध 73.58 प्रतिशत, श्रेणी-2 में 53.08 प्रतिशत तथा श्रेणी-3 में 80.98 प्रतिशत पद भरे गये है।
प्रदेश के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की पहल समस्त पचास जिलों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की कार्यवाही हुई है। सीधी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, सागर और कटनी ऐसे जिले हैं जहां संविदा श्रेणी एक में क्रमश: 170, 94, 87, 73 और 64 नियुक्ति हुई है, जो अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है।
इसी तरह संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 के अंतर्गत सबसे अधिक 682 पदों की पूर्ति सागर जिले में हुई है। इसके बाद बैतूल में 668, सीधी में 604, होशंगाबाद में 489 और राजगढ़ में 469, संविदा शिक्षक वर्ग-2 के पद भरे गये। संविदा श्रेणी-3 में सबसे अधिक 716 पद कटनी जिले में भरे गये। उसके बाद बड़वानी में 620, छिन्दवाड़ा में 517, भिण्ड में 444 और 410 पद अलीराजपुर में भरे गये। अलीराजपुर में आवंटित पदों पर शत-प्रतिशत पूर्ति की गई।
तीनों श्रेणी के आवंटित पदों में भर्ती के सर्वाधिक प्रतिशत वाले जिलों में बैतूल में 90.46 प्रतिशत, पन्ना में 88.19 प्रतिशत, अलीराजपुर में 85.15 प्रतिशत राजगढ़ में 84.96 प्रतिशत और मुरैना में 84.04 प्रतिशत पदों की पूर्ति हुई।
प्रदेश के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की पहल समस्त पचास जिलों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की कार्यवाही हुई है। सीधी, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, सागर और कटनी ऐसे जिले हैं जहां संविदा श्रेणी एक में क्रमश: 170, 94, 87, 73 और 64 नियुक्ति हुई है, जो अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है।
इसी तरह संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 के अंतर्गत सबसे अधिक 682 पदों की पूर्ति सागर जिले में हुई है। इसके बाद बैतूल में 668, सीधी में 604, होशंगाबाद में 489 और राजगढ़ में 469, संविदा शिक्षक वर्ग-2 के पद भरे गये। संविदा श्रेणी-3 में सबसे अधिक 716 पद कटनी जिले में भरे गये। उसके बाद बड़वानी में 620, छिन्दवाड़ा में 517, भिण्ड में 444 और 410 पद अलीराजपुर में भरे गये। अलीराजपुर में आवंटित पदों पर शत-प्रतिशत पूर्ति की गई।
तीनों श्रेणी के आवंटित पदों में भर्ती के सर्वाधिक प्रतिशत वाले जिलों में बैतूल में 90.46 प्रतिशत, पन्ना में 88.19 प्रतिशत, अलीराजपुर में 85.15 प्रतिशत राजगढ़ में 84.96 प्रतिशत और मुरैना में 84.04 प्रतिशत पदों की पूर्ति हुई।
0 comments:
Post a Comment