प्रति छात्रावास के मान से कुल 38 करोड़ रुपये की मंजूरी
मध्यप्रदेश के 38 महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सुसज्जित छात्रावासों का निर्माण इस वर्ष किया जायगा। इस उद्देश्य से केन्द्र ने एक करोड़ रूपये प्रति छात्रावास के मान से कुल 38 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। प्रत्येक छात्रावास में 50 सीट रहेंगी तथा निर्धारित मापदंडोंं के अनुसार यहां छात्राओं के आवास के लिये सभी जरुरी सुविधाओं का इंतजाम किया जायगा।
मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य ने आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में इन छात्रावासों के निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में टेबल, कुर्सी, सहित भोजन कक्ष के लिये आवश्यक फर्नीचर इत्यादि भी सुलभ कराया जावे।उन्होंने इन सभी छात्रावासों में सौलर वाटर हीटर तथा वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की व्यवस्था के लिये भी निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने इन छात्रावासों की सुरक्षा के भृत्य सह चौकीदार पद सृजित करने तथा वार्डन के पदों पर उपयुक्त महिला कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम एवं तकनीकी शिक्षा डॉ. पुखराज मारू, प्रमुख सचिव योजना श्री के. सुरेश, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्री देवराज विरदी, सचिव वित्त श्री अश्विनी राय तथा उप सचिव तकनिकी शिक्षा श्री शमशुद्दीन भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment