शिक्षक समय के पाबंद हो - श्रीमती रंजना बघेल
संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी तथा धार जिले के प्रभारी मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने आज धार जिले की मनावर तहसील के ग्राम मोराड़ में स्कूल चलों अभियान के तहत जनजागृति अभियान का शुभारंभ किया और नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर सम्मान किया।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आव्हान किया कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है, जो संबंधितों को मिलना चाहिये।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा प्राप्त हों। अशिक्षा के अभाव में व्यक्ति को सारी उम्र परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) श्रीमती रंजना बघेल ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री खेमराज पाटीदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी.जी. मेहता, जनपद अध्यक्ष सुश्री कोमल मण्डलोई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री द्वय ने क्षेत्र के हाईस्कूल में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 10 बच्चों को 5-5 हजार रूपये के चेक वितरित किए तथा इस वर्ष पीएमटी परीक्षा में प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री वीरेन्द्र राजेश पटेल को प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया तथा मध्यप्रदेश आजीविका परियोजना के ग्राम मोराड़ के स्व सहायता समूह को धुआरहित चुल्हें की उपयोग के लिए 12 हजार 500 रूपये का चेक वितरित किया।
अपने संबोधन में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) श्रीमती रंजना बघेल ने ग्राम तथा जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल ड्रेस, सायकिल, मध्यान्ह भोजन और किताबे भी उपलब्ध करा रही है । हम सभी को मिलकर प्रत्येक बच्चे को स्कूल में प्रवेश दिलाना है। जिले का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) श्रीमती रंजना बघेल ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री खेमराज पाटीदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी.जी. मेहता, जनपद अध्यक्ष सुश्री कोमल मण्डलोई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।
मंत्री द्वय ने क्षेत्र के हाईस्कूल में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 10 बच्चों को 5-5 हजार रूपये के चेक वितरित किए तथा इस वर्ष पीएमटी परीक्षा में प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री वीरेन्द्र राजेश पटेल को प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया तथा मध्यप्रदेश आजीविका परियोजना के ग्राम मोराड़ के स्व सहायता समूह को धुआरहित चुल्हें की उपयोग के लिए 12 हजार 500 रूपये का चेक वितरित किया।
अपने संबोधन में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) श्रीमती रंजना बघेल ने ग्राम तथा जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल ड्रेस, सायकिल, मध्यान्ह भोजन और किताबे भी उपलब्ध करा रही है । हम सभी को मिलकर प्रत्येक बच्चे को स्कूल में प्रवेश दिलाना है। जिले का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहें।
श्रीमती बघेल ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार ने शाला त्यागी बच्चों को भी स्कूल भेजने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले चार सालों में लगभग 1100 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए गए है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगें। उन्होंने स्कूल शिक्षकों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित कार्य समय पर करें और समय से स्कूल आए और जाए। इस मौके पर मंत्रीद्वय द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।
0 comments:
Post a Comment