विद्यार्थी कल्याण योजना
प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थी कल्याण योजना संचालित की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आकस्मिक विपत्ति में, विशेष रोग से पीड़ित होने या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये आवश्यकतानुसार राशि उपलब्ध कराई जा रही है।पिछले वर्ष प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 21 हजार 500 विद्यार्थियों को करीब एक करोड़ रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई। इस योजना के लाभ मिलने से अनेक विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूकावट भी नहीं आयी और वे निर्बाध रूप से अपनी कक्षा में अध्ययन कर सके।
0 comments:
Post a Comment